फिरोजपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब के मेडिकल नशा तस्करी मामले में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र में 15 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की, जो अब समाप्त हो चुकी है। इस कार्रवाई में ED ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित कई सामान जब्त किए। यह छापेमारी ड्रग तस्करी सिंडिकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत 24 घंटे तक चली।
ED के अनुसार, 2024 में पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज मामले को ED जालंधर ने टेकओवर किया था। इसकी जांच के बाद मंगलवार को 15 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। मामला मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया गया है। पिछले साल पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने NDPS एक्ट के तहत दो नशा तस्करों के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

मेडिकल कंपनियों पर भी शिकंजा
ED ने कुछ व्यक्तियों के घरों के अलावा बायोजेंटिक ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड, सीबी हेल्थकेयर, सिमलैक फार्माकेम ड्रग इंडस्ट्रीज, सोल हेल्थ केयर (आई) प्राइवेट लिमिटेड और एस्टर फार्मा जैसी मेडिकल कंपनियों को भी जांच के दायरे में लिया। पंजाब पुलिस ने पिछले साल की कार्रवाई में 7 लोगों को गिरफ्तार किया था और नशीली दवाएं बनाने वाली फार्मा दवाओं का स्टॉक जब्त किया था।
ED की इस कार्रवाई से नशा तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ बड़े स्तर पर शिकंजा कसने की उम्मीद जताई जा रही है।
- बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ का प्रावधान, हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सीएम साय से की 4C एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की मांग
- मंत्री ने चलते-चलते दुकान से उठाई मूली-अमरूद भी खाया, हल्दी वाले से बोले- एक किलो कार्यालय लेकर आना; VIDEO वायरल
- सेवा निर्यात के लिए समर्पित विपणन सहायता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना UP, सीएम योगी की पहल से योजना शुरू
- ऐसी औलाद किसी को न दें भगवान : पैसों और पारिवारिक विवाद के चलते कुपुत्र ने कर दी मां-बाप की हत्या, शव को नदी में फेंका
- गुरु खुशवंत साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट से आरोपी को मिली जमानत



