फिरोजपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब के मेडिकल नशा तस्करी मामले में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र में 15 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की, जो अब समाप्त हो चुकी है। इस कार्रवाई में ED ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित कई सामान जब्त किए। यह छापेमारी ड्रग तस्करी सिंडिकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत 24 घंटे तक चली।
ED के अनुसार, 2024 में पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज मामले को ED जालंधर ने टेकओवर किया था। इसकी जांच के बाद मंगलवार को 15 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। मामला मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया गया है। पिछले साल पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने NDPS एक्ट के तहत दो नशा तस्करों के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

मेडिकल कंपनियों पर भी शिकंजा
ED ने कुछ व्यक्तियों के घरों के अलावा बायोजेंटिक ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड, सीबी हेल्थकेयर, सिमलैक फार्माकेम ड्रग इंडस्ट्रीज, सोल हेल्थ केयर (आई) प्राइवेट लिमिटेड और एस्टर फार्मा जैसी मेडिकल कंपनियों को भी जांच के दायरे में लिया। पंजाब पुलिस ने पिछले साल की कार्रवाई में 7 लोगों को गिरफ्तार किया था और नशीली दवाएं बनाने वाली फार्मा दवाओं का स्टॉक जब्त किया था।
ED की इस कार्रवाई से नशा तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ बड़े स्तर पर शिकंजा कसने की उम्मीद जताई जा रही है।
- धर्मांतरण पर बवाल : हिंदू संगठनों ने प्रार्थना सभा में ब्रेनवॉश का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- CG Crime News : फर्जी पुलिस बनकर आए शातिर, फिर हत्या की जांच का डर दिखाकर महिला से ठग ले गए सोने की चूड़ियां, जांच में जुटी पुलिस
- टेंशन फ्री होकर जाइए… काशी विश्वनाथ में सुरक्षा-सुविधा के लिए योगी सरकार ने किए सभी प्रबंध, रेड कार्पेट और पुष्पवर्षा से होगा श्रद्धालुओं-कांवड़ियों का स्वागत
- हरदा लाठीचार्ज पर सियासी घमासान: BJP MLA ने कहा- टाली जा सकती थी घटना, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कांग्रेस का षड्यंत्र
- भाजपा विधायक दल की बैठक: मानसून सत्र के लिए बनी रणनीति, विधायकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति और मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ सत्र में आने के निर्देश