ED Raids: कोलकाता में राजनीतिक कंसल्टेंसी फर्म इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) से जुड़े ठिकानों पर ED की छापेमारी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने ED पर निशाना साधा है. उन्होंने ईडी पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पार्टी संबंधी दस्तावेजों को चुराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ईडी उनके पार्टी कार्यालय से दस्तावेज उठा रही थी. ममता बनर्जी की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इसे लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर ईडी उनके पार्टी कार्यालय से दस्तावेज उठा रही थी.
ED ने साफ बताया कि एजेंसी किसी भी राजनीतिक पार्टी के दफ्तर में नहीं गई. छापेमारी सिर्फ उन जगहों पर की गई है, जो इस केस से जुड़े हैं. छापेमारी का चुनावों से कोई लेना-देना नहीं, बल्कि ये मनी लॉन्ड्रिंग पर नियमित कार्रवाई है, जैसा कि देशभर में समय-समय पर होता रहता है.
ED के मुताबिक, पूरा ऑपरेशन कानूनी प्रावधानों के तहत हुआ है. इतना ही नहीं, बल्कि इससे भी बड़ी बात ये है कि छापेमारी के दौरान कुछ लोग (जिनमें संवैधानिक पद पर बैठे लोग भी शामिल हैं) दो जगह पहुंचे और अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल करते हुए अंदर घुस आए और ईडी के दस्तावेज जबरदस्ती छीन लिए. ईडी ने कहा कि मामले की जांच जारी है.
ED ने साफ कहा है कि ये कार्रवाई किसी राजनीतिक पार्टी पर टारगेट नहीं है, बल्कि केस से जुड़े सबूतों की बुनियाद पर हो रही है. ये मामला लंबे समय से जांच में है और एजेंसी इसे प्रोसेस के हिसाब से आगे बढ़ा रही है. ईडी ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बड़ी संख्या में पुलिस के साथ यहां नहीं पहुंची थीं, तब तक छापेमारी की कार्रवाई शांतिपूर्ण और पेशेवर ढंग से चल रही थी. आज की छापेमारी उन लोगों के खिलाफ की गई, जिन्होंने कोयला तस्करी के जरिए अवैध तरीके से धन अर्जित की और इसमें I-PAC को हवाला के पैसे से जुड़ा पाया गया है.
ED के मुताबिक, ईडी की टीम पश्चिम बंगाल में 6 और दिल्ली में 4 जगहें रेड कर रही है. ये लोकेशन उस अवैध कोयला तस्करी केस से जुड़ी है, जिसमें कैश जनरेशन, हवाला ट्रांसफर और मनी रूट की जांच हो रही है. ईडी की टीम ने गुरुवार (8 जनवरी, 2026) को सेंट्रल कोलकाता में I-PAC के सीनियर अधिकारी प्रतीक जैन के आवास और सॉल्ट लेक सेक्टर-5 स्थित गोदरेज वाटरसाइड बिल्डिंग में फर्म के ऑफिस में छापेमारी की.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


