ED जांच में मानव तस्करी (Human trafficking) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में कनाडा कॉलेज और भारत के संस्थाओं की अमेरिका में भारतीयों की तस्करी रैकेट में संलिप्ता पाया है. यह रैकेट कनाडा-अमेरिका बार्डर (Canada–United States border) पर भारतीयों को अवैध तरीके से बार्डर पार करवाते थे. इस बात का खुलासा अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश कर रहे एक ही परिवार के 4 लोगों के मामले में हुआ है. यह जांच गुजरात (Gujrat) के डिंगुचा (Dingucha) गांव के चार लोगों की मौत के बाद हो रही है. 19 जनवरी 2022 को अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश कर रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की भयंकर सर्दी की वजह से मौत हो गई थी.
ईडी ने अहमदाबाद पुलिस की ओर से भावेश अशोकभाई पटेल और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर कर अपनी जांच शुरू कर दी है. पटेल पर अवैध चैनलों का इस्तेमाल करके कनाडा के जरिए भारतीय नागरिकों को अमेरिका में तस्करी करने की साजिश रचने का आरोप है. इस मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के आपराधिक प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
अमेरिका में एंट्री के लिए वसूले जाते थे 55 से 60 लाख
ईडी के मुताबिक, आरोपी ने तस्करी नेटवर्क के हिस्से के रूप में कनाडाई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में व्यक्तियों के एडमिशन के लिए मदद की. इन व्यक्तियों ने कनाडाई छात्र वीजा के लिए आवेदन किया, लेकिन कनाडा पहुंचने पर कॉलेजों में नहीं गए. इसके बजाय वे अवैध रूप से अमेरिका में बॉर्डर पार कर गए. इस रैकेट के जरिए अमेरिका में एंट्री चाहने वाले भारतीय नागरिकों से कथित तौर पर 55 लाख रुपये से 60 लाख रुपये तक वसूले जाते थे.
आरोप है कि इस रैकेट का बहुत बड़ा नेटवर्क है, जिसमें एक संस्था हर साल लगभग 25,000 छात्रों को विदेशी कॉलेजों में भेजती है, जबकि दूसरी संस्था 10,000 से अधिक छात्रों को भेजती है. जांच में गुजरात में 1,700 और बाकी भारत में 3,500 एजेंटों या साझेदारों की संलिप्तता का भी पता चला है, जिनमें से लगभग 800 अभी भी सक्रिय हैं.
अपनी जारी जांच में ईडी ने 10 और 19 दिसंबर को मुंबई, नागपुर, गांधीनगर और वडोदरा में आठ जगहों पर तलाशी ली थी. तलाशी में दो संस्थाओं का पता चला, जिनमें से एक मुंबई और दूसरी नागपुर में थी. इनका कमीशन के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिलाने के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ समझौता था.
बड़ी खबरः संसद भवन के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
तस्करी में शामिल है कई कालेज
ईडी ने खुलासा किया कि एक यूनिट में 112 कनाडाई कॉलेज जबकि दूसरी यूनिट 150 से ज्यादा कॉलेजों से जुड़ी हुई थी. ईडी ने अपनी तलाशी के दौरान बैंक में जमा 19 लाख रुपये फ्रीज कर दिए, दो वाहन जब्त किए और आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए. वहीं ईडी ने कनाडा-अमेरिका बॉर्डर के पास स्थित कुछ संस्थानों का भी मानव तस्करी में शामिल होने का संदेह जताया ने
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक