प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है. ED ने तेलंगाना के 29 फिल्मी सितारों, यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस लिस्ट में बड़े बड़े फिल्मी सितारों का नाम सामने आया है. यह कार्रवाई साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी (एफआईआर) के आधार पर की गई है.

बता दें कि विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मंचु लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला, प्रणीता सुभाष, एंकर श्रीमुखी, श्यामला, यूट्यूबर हर्षा साई, बय्या सनी यादव और लोकल बॉय नानी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. जांच में शामिल फिल्मी सितारों की भूमिका की जांच हो रही है.
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
मियापुर के व्यवसायी फणिंद्र शर्मा ने इसकी शिकायत साइबराबाद थाने में दर्ज कराया, जिसके बाद इस पूरे मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस ने फिल्मी सितारों सहित इंफ्लुएंसर के खिलाफ मामला दर्ज किया. उन्होंने बताया कि इस तरह के ऐप्स से मिडल क्लास और लोअर मिडल क्लास फैमिलीज को काफी नुकसान हो रहा है. इस शिकायत के बाद साइबराबाद पुलिस ने 19 मार्च 2025 को 25 सेलिब्रिटीज के खिलाफ FIR दर्ज की थी.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
इस मामले में विजय देवरकोंडा की टीम ने साफ किया कि उन्होंने केवल कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 का प्रचार किया था, जो 2023 में समाप्त हो चुका है. वहीं, प्रकाश राज ने कहा कि उन्होंने 2016 में एक ऐप का प्रचार किया था, लेकिन बाद में इसे गलत मानकर इससे दूरी बना ली. इसके अलावा राणा दग्गुबाती ने भी कानूनी अनुपालन की बात कही. यह मामला तेलुगु फिल्म उद्योग में बड़ा विवाद बन गया है. ईडी की जांच से इन हस्तियों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का खतरा बढ़ गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक