![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पटना। ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले में फंसे लालू यादव के साथ उनकी परिवार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने घोटाले को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है, जिसमें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी समेत अमित कत्याल का नाम शामिल है. इसे भी पढ़ें : डीडी सिंह की बढ़ी मुश्किलें : 10 जिलों के अधिकारियों ने खोला मोर्चा, तत्काल पद से हटाने के लिए सीएम को लिखा पत्र
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-28-at-16.28.06-1024x576.jpg)
गौरतलब है कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को आज ही चार्जशीट और दस्तावेजों की ई-कॉपी भी दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब इस मामले को लेकर अदालत में 16 जनवरी, 2024 को सुनवाई होगी. ईडी के अलावा सीबीआई ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव, बेटी मीसा भारती समेत 16 आरोपियों के खिलाफ साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत चार्जशीट दायर की थी.
600 करोड़ के घोटाले का दावा
ईडी ने अभी तक 600 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने का दावा किया है. ईडी के अनुसार, अपराध से बनाई संपत्तियों में से 350 करोड़ की अचल संपत्ति है, जबकि 250 करोड़ रुपए बेनामी लोगों के माध्यम से लालू यादव के परिवार के सदस्यों के पास आए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक