नई दिल्ली. लालू यादव के परिवार (Lalu Yadav) और सहयोगियों पर लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में पर सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसा है. इस मामले में ईडी ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घरों सहित 15 स्थानों से सोना, नगदी और कैश के अलावा अमेरिकी डॉलर भी बरामद किया है.

ED की पूछताछ Tejashwi Yadav की पत्नी हुई थी बेहोश! आज सीबीआई के सामने नहीं हुए पेश

नौकरी के बदले में जमीन

ईडी (ED) ने छापेमारी में 53 लाख रुपये नगदी, 540 ग्राम सोना, 1.5 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण और 1900 अमेरिकी डॉलर जब्त किया है. इस मामले में सीबीआई की टीम ने हाल ही बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद से पूछताछ की थी. ईडी का मामला सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर है. अपने मामले में सीबीआई ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और केंद्रीय रेलवे के सीपीओ की मिलीभगत से जमीन के बदले उनके या लालू परिवार के करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को नियुक्त किया था.

पेश नहीं हुए तेजस्वी यादव

जांच एजेंसी CBI ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को आज पेश होने का समन भेजा था. लेकिन गर्भवती पत्नी राजश्री यादव के स्वास्थ्य कारणों के चलते उपस्थित नहीं हो पाएंगे. CBI ने तेजस्वी यादव को इसके पहले भी समन भेजा था. उस समय विधानसभा सत्र का हवाला देते हुए तेजस्वी चार फरवरी को भेजे गए समन पर नहीं गए थे.

ये भी पढ़ें-