शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके दोनों साथियों शरद जायसवाल और चेतन गौर को भी PMLA के तहत अरेस्ट किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

ED में ‘एक्स’ पर लिखा, “ईडी, भोपाल जोनल कार्यालय ने सौरभ शर्मा और अन्य के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 10.02.2025 को तीन व्यक्तियों सौरभ शर्मा, शरद जयसवाल और चेतन सिंह गौर को गिरफ्तार किया है।”

बता दें कि पुलिस आज सौरभ शर्मा, चेतन और शरद को कोर्ट लेकर पहुंची है। जहां ED ने 7 दिन की रिमांड की मांग की थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H