सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यों पर गंभीर टिप्पणी की है. सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि ED अपनी सीमाओं को पार कर रही है. कुछ वकीलों को आर्थिक अपराधों के मामलों में आरोपियों को सलाह देने के कारण ईडी ने समन जारी किया था, जिस पर बेंच ने चिंता व्यक्त की. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विनोद चंद्रन की बेंच ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि ED के लिए कुछ दिशा-निर्देश निर्धारित किए जाने चाहिए, ताकि कानून के पेशे की स्वतंत्रता पर कोई आंच न आए.
‘क्या वह आपके दोस्त हैं? आज भी वह जस्टिस वर्मा हैं, मर्यादा रखिए’; वकील पर भड़का सुप्रीम कोर्ट
जांच एजेंसी ने वरिष्ठ वकील अरविंद दातार और प्रताप वेणुगोपाल को समन जारी किया है. चीफ जस्टिस ने ईडी के समन पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक वकील और उसके क्लाइंट के बीच संवाद पर नोटिस कैसे जारी किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि ईडी अपनी सीमाओं का उल्लंघन कर रही है. जस्टिस बीआर गवई ने सुझाव दिया कि इस तरह के नोटिस जारी करने के लिए कुछ गाइडलाइंस निर्धारित की जानी चाहिए, क्योंकि इससे सीनियर वकीलों की प्रैक्टिस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि इस मामले को उच्च स्तर पर उठाया गया है और एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि वह वकीलों को केवल कानूनी सलाह देने के लिए नोटिस जारी न करे.
दिल्लीवालों को मिलेगी जाम से राहत, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर जल्द उठा सकेंगे सफर का आनंद
सॉलिसिटर जनरल बोले- मीडिया रिपोर्ट के आधार पर राय न बनाएं
तुषार मेहता ने स्पष्ट किया कि वकीलों को कानूनी सलाह देने के लिए समन जारी करना उचित नहीं है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कई बार ईडी को बदनाम करने के लिए झूठे नैरेटिव बनाए जाते हैं. वकीलों का मानना है कि इस तरह के नोटिस जारी करने से एक गलत परंपरा की शुरुआत होगी. एक वकील ने चिंता जताई कि यदि यह सिलसिला जारी रहा, तो वकील अपनी ईमानदार और स्वतंत्र राय देने से कतराने लगेंगे. इस पर अटॉर्नी जनरल ने भी सहमति जताई और कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह गलत है. वहीं, चीफ जस्टिस ने कहा कि वे इस संबंध में आ रही रिपोर्टों को पढ़कर हैरान हैं.
चीफ जस्टिस बोले- मैं न्यूज नहीं देखता, यूट्यूब पर इंटरव्यू भी नहीं
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमें मीडिया रिपोर्टों के आधार पर नैरेटिव नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने आग्रह किया कि कृपया इंटरव्यू और समाचारों के आधार पर राय न बनाएं. इस पर चीफ जस्टिस ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि वे समाचार नहीं देखते और यूट्यूब पर भी इंटरव्यू नहीं देखते. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह उन्होंने केवल कुछ फिल्में देखीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक