प्रवर्तन निदेशालय ने डीआईटी विश्वविद्यालय पर अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति घोटाला (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में नोटिस भेजा है. निदेशालय देहरादून कार्यालय की ओर से एससी एसटी स्कॉलरशिप घोटाला मामले की जांच की कड़ी में ये नोटिस भेजा है.
ईडी ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अनुज अग्रवाल को जारी नोटिस में 10 दिन के अंदर ईडी कार्यालय में जवाब देने को निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक, कुछ महीने पहले ही ईडी ने इस घोटाले से जुड़े मामलों में देहरादून की विशेष पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी, उसके चेयरमैन शरद गुप्ता और अन्य सदस्यों के साथ हरिद्वार के समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के नाम शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन : विकसित उत्तराखण्ड 2047 के रोडमैप को आगे बढ़ाने पर मंथन कर रहे अफसर, पर्यटन, बागवानी, समेत कई मुद्दों पर फोकस
ईडी की जांच से यह खुलासा हुआ कि उत्तराखंड में 2011-12 से 2016-17 के बीच कुछ संस्थानों ने एससी एसटी छात्रों के नाम पर फर्जी दाखिले दिखाकर छात्रवृत्ति हड़प ली थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

