ED Notice Mallikarjun Kharge News: मानसून सत्र के दौरान आज भी जमकर बवाल हुआ. केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग के आरोप पर कांग्रेस पार्टी ने आज भी जबरदस्त हंगामा किया. वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईडी द्वारा उन्हें समन जारी करने पर सवाल उठाए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज संसद में कहा है कि ऐसे समय में जब संसद का सत्र चल रहा है, मुझे संसद सत्र के बीच में ईडी का नोटिस मिला है. इसके बाद राहुल गांधी का बयान आया है कि हम डरेंगे नहीं बल्कि मजबूती से लड़ेंगे.
आप तुरंत आइये- खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब संसद चल रही होती है तो मुझे ईडी से समन मिलता है. तुम तुरंत आ जाओ. मुझे 12:30 बजे निकलना है. मैं कानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन जब सदन चल रहा हो तो क्या मुझे बुलाना उचित है? कल पुलिस ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर का घेराव किया था. क्या ऐसे ही चलेगा लोकतंत्र? क्या हम संविधान के तहत काम कर पाएंगे? हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे. हम आपसे इस मुद्दे पर चर्चा करने की अपील करते हैं.
राहुल गांधी का बयान
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि वह मोदी सरकार से नहीं डरते. यहां अपने घर के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राहुल ने कहा, “हम भागेंगे नहीं, न ही हम नरेंद्र मोदी से डरते हैं.उन्हें जो चाहिए वो करने दें. उन्हें लगता है कि वे हम पर दबाव बनाकर हमारी आवाज को चुप करा सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है. होने जा रहा है. मोदी जी और अमित शाह जी जो कुछ भी कर रहे हैं वह लोकतंत्र के खिलाफ है.
राहुल गांधी गुरुवार को संसद में कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल नहीं हुए. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा यहां हेराल्ड हाउस को सील किए जाने के बाद कांग्रेस ने बैठक बुलाई थी. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ सरकार पर विपक्षी नेताओं के साथ “आतंकवादियों” की तरह व्यवहार करने का भी आरोप लगाया.
खासकर नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी पीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन करेगी. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. इस बीच कांग्रेस का कहना है कि उसके नेता और कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे.
जिला अस्पताल में 12 करोड़ का घोटाला: फरार चल रहे 3 आरोपियों पर 5-5 हजार इनाम घोषित, 13 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक