नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मामले में तलब किया था। गुरुवार सुबह 11 बजे धवन को पेश होकर अपनी भूमिका स्पष्ट करने के लिए कहा गया, जहां एजेंसी ने उनसे इस ऐप के विज्ञापनों और उससे जुड़े पहलुओं पर विस्तृत पूछताछ की।

बता दें कि ईडी का फोकस सिर्फ क्रिकेटरों तक सीमित नहीं है, बल्कि उन फिल्मी हस्तियों पर भी है जिन्होंने इस तरह के प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापन किए हैं। इससे पहले एजेंसी पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह से भी सवाल-जवाब कर चुकी है। हाल ही में परिमैच जैसे अन्य ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स से जुड़े मामलों में भी ईडी ने कई राज्यों में छापेमारी की थी।

धवन से क्या जानना चाहती है ED?

सूत्रों के अनुसार, 39 वर्षीय शिखर धवन का नाम इस ऐप से कुछ विज्ञापनों के माध्यम से जुड़ा हुआ है। पूछताछ में एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धवन ने इस अवैध प्लेटफॉर्म को प्रमोट करने के लिए अपनी छवि का इस्तेमाल किया या नहीं, और यदि किया तो क्या इसके बदले उन्हें कोई भुगतान मिला था। ईडी यह जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कर रही है और धवन का बयान भी इसी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।

भारत में ऑनलाइन बेटिंग का बढ़ता बाज़ार

जांच एजेंसियों और मार्केट रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में लगभग 22 करोड़ लोग विभिन्न ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से करीब आधे नियमित यूजर्स हैं। अनुमान है कि भारत का ऑनलाइन बेटिंग बाजार 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का है और यह हर साल लगभग 30% की दर से बढ़ रहा है। इसी खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने हाल ही में सभी तरह के ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए नया कानून पारित किया है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 2022 से जून 2025 के बीच 1,524 ऑनलाइन बेटिंग और जुए से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया जा चुका है।

धवन का क्रिकेट करियर

शिखर धवन ने साल 2010 में वनडे में डेब्यू किया था और 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले ही टेस्ट मैच में धवन ने मात्र 85 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ा था। उन्होंने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2022 में खेला था। इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी का मौका नहीं मिला। आईपीएल 2024 के बाद अगस्त में धवन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिस में क्रमशः 2315, 6793 और 1579 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के ओपनर धवन को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिना जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H