रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ASI समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को ईडी ने रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया है. स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है. यह मामला महादेव सट्टा एप और मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है.
बता दें कि दो दिन पहले ED ने प्रदेश के दो जिलों रायपुर और भिलाई में छापेमारी की कार्रवाई की थी. जिसमें ईडी ने वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए और जमीन कारोबारियों को शिकंजे में लिया है. वहीं बुधवार को ईडी ने ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी, सुनील दमानी को कोर्ट में पेश किया है. चंद्रभूषण वर्मा रायपुर में डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (डीसीआरबी) में पदस्थ था. जिसे कुछ दिन पहले ही बीजापुर भेजा गया था. कोर्ट में मामले पर सुनवाई चल रही है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें