सत्यपाल राजपूत, रायपुर. मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा के बंगले में जारी प्रवर्तन निदेशालय की जांच के बाद अधिकारी बंगले से बाहर निकल गए हैं. इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विनोद वर्मा को कंधे पर उठाकर जमकर नारेबाजी की. वहीं कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई पर निशाना साधा. वहीं बताया जा रहा है कि विनोद वर्मा कल सुबह 11 बजे राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
अब जनता भी समझ चुकी है- विकास उपाध्याय
ईडी की कार्रवाई को लेकर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है, BJP ईडी के द्वारा चुनाव की रणनीति बना रही है. 15 साल विपक्ष में रहकर डंडा खाके सरकार बनी है. हम इस मानसिक प्रताड़ना से डरने वाले नहीं हैं. यह कार्रवाई केवल मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए है. एक नहीं दो नहीं बार बार-बार कार्रवाई करने के पीछे का मकसद अब जनता भी समझ चुकी है.
कोई विकल्प नहीं, इसलिए अपना रहे ये हथकंडे- प्रमोद दुबे
रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि विनोद वर्मा के घर कार्रवाई की क्रोनोलॉजी समझने की जरूरत है. कांग्रेस को खड़ा करने में प्रशिक्षण देने में विनोद वर्मा की बहुत बड़ी भूमिका रही है. फिर वही प्रशिक्षण का दौर जारी है. तमाम तरह के सर्वे में ही स्पष्ट हो गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है. BJP के पास कोई विकल्प नहीं है. इसलिए वो इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
प्रताड़ित करने वाले सवाल पूछे जा रहे हैं- प्रमोद दुबे
उन्होंने कहा कि कभी ED का अपना एक नाम चलता था. अब तो मन मुताबिक ईडी को दौड़ाया जा रहा है. किसी पान ठेले वाले के यहां भी ईडी पहुंच जा रही है. जीवन भर नौकरी करने वालों से मानसिक प्रताड़ित करने वाले सवाल पूछे जा रहे हैं कि आपके यहां पांच तोला 8 तोला सोना कहां से आया ? क्या जीवन भर नौकरी करने वाले लोग पांच तोला सोना नहीं ख़रीद सकते ? आज मध्यम वर्गीय व्यक्ति के घर में भी पांच तोला सोना होता है. ED, CBI सब इस्तेमाल कर लें, सरकार तो कांग्रेस की बनेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें