ED Raid in Ganjam Odisha: भुवनेश्वर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को ओडिशा के गंजाम जिले में रेत माफिया के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान करीब 2.5 करोड़ रुपये नकद जब्त किए. यह रकम बड़ी-बड़ी अलमारियों में रखी गई थी और हर बंडल में 500 रुपये के नोट थे.
ये छापे BJD नेता हृषिकेश पाढ़ी के घर समेत जिले में प्रभावशाली रेत और शराब माफिया से जुड़े कई अन्य ठिकानों पर मारे गए. ED की टीमों ने करीब 25 अलग-अलग जगहों पर तलाशी ली. इस दौरान अवैध रेत खनन और वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े प्रमुख लोगों को निशाना बनाया गया.
Also Read This: भद्रक में क्योंझर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पशु तस्कर की संपत्तियों पर छापा, 1 करोड़ रुपये नकद जब्त

Also Read This: बीफ की अफवाह से भड़की हिंसा के बाद सुंदरगढ़ में लौटी शांति, 6 आरोपी गिरफ्तार
इस कार्रवाई से रेत माफियाओं द्वारा बनाए गए गहरे और संगठित अवैध नेटवर्क का खुलासा हुआ है. आरोप है कि इन लोगों ने रुशिकुल्या, बाहुदा और बड़ा नदी जैसी नदियों से अवैध रेत खनन कर वर्षों तक गैरकानूनी लेन-देन को नियंत्रित किया, जिससे राज्य सरकार को भारी राजस्व नुकसान हुआ.
सूत्रों के मुताबिक, ED की यह कार्रवाई हाल ही में आई CAG रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के बाद की गई. छापेमारी के दौरान अधिकारियों को अवैध शराब कारोबार से जुड़े भी अहम सबूत मिले. जांच में पता चला है कि रेत माफिया गंजाम जिले में अवैध देसी शराब की यूनिट भी चला रहे थे.
Also Read This: नवीन पटनायक से मिले अखिलेश यादव, राष्ट्रीय राजनीति और बीजेपी को चुनौती पर हुई अहम बातचीत
इसके अलावा नकली Y-फॉर्म, अवैध रेत परिवहन और नीलामी प्रक्रिया में हेरफेर के सबूत भी सामने आए हैं. BJD नेता कृपासिंधु मुदुली को इस पूरे सिंडिकेट का कथित मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
राज्य भर में 25 जगहों पर हुई तलाशी के बाद ED ने कई अहम दस्तावेज, करोड़ों रुपये की संपत्तियों के कागजात और कई लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं. मामले की जांच अभी जारी है.
Also Read This: गंजाम में ED की बड़ी कार्रवाई: बीजद नेता हृषिकेश पाढ़ी के घर से कैश का जखीरा बरामद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


