ED Raid in Ganjam: बरहामपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार और शुक्रवार को गंजाम जिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी की. यह कार्रवाई कथित बेहिसाब संपत्ति के मामले में की गई, जिसमें कई प्रमुख राजनीतिक नेताओं और कारोबारियों को निशाना बनाया गया.
Also Read This: BJD में बड़ी कार्रवाई: जाजपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष गणेश्वर बराल निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगा आरोप; दो विधायकों पर भी गिरी थी गाज

Also Read This: सुंदरगढ़ में हिंसा के बाद स्कूल-कॉलेज बंद, इंटरनेट सेवा भी सस्पेंड
छापेमारी जिन लोगों पर की गई, उनमें बीजद नेता हृषिकेश पाढ़ी भी शामिल हैं. उन पर रेत माफिया से जुड़े होने के आरोप हैं. ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने पाढ़ी के निजी आवास, पेट्रोल पंप और शेरागढ़ा बाइपास के पास स्थित टीवीएस शोरूम की तलाशी ली. इसके अलावा उनके बेटे सचिन पाढ़ी के बरहामपुर के अंबिकानगर स्थित घर पर भी छापेमारी की गई.
Also Read This: स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि, ओडिशा में निपाह वायरस का कोई खतरा नहीं
पाढ़ी के शेरागढ़ा स्थित पैतृक घर और बरहामपुर के गांधीनगर व जयप्रकाश नगर में मौजूद अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली गई. यह कार्रवाई भाजपा नेता और शराब कारोबारी भगवान साहू तक भी पहुंची. ईडी ने उनके आसिका संधिनुआ पल्ली गांव स्थित घर, शराब की दुकान और सात अन्य संबंधित संपत्तियों की जांच की. वहीं, एक अन्य टीम ने हिंजिली में भी छापेमारी की.
Also Read This: सुंदरगढ़ में ग्रुप झड़प के बाद इंटरनेट सस्पेंड, पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल
हालांकि ईडी ने छापेमारी के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई अवैध संपत्ति और बेहिसाब धन की जांच से जुड़ी हुई है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ये तलाशी ओडिशा के राजनीतिक और कारोबारी हलकों में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी एक बड़ी जांच का हिस्सा हैं.
Also Read This: बोलंगीर में खाने के पैकेट में रखे विस्फोटक से बच्चा घायल, इंसाफ की मांग कर रहा परिवार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


