Kolkata CM Mamata Banerjee: अगले वर्ष होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हाई वोल्टेड सियासी ड्रामा शुरू हो गया है। कोयला घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता में पॉलिटिकल कंसलटेंट फर्म I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय में छापा मारा। हालांकि कार्रवाई के दौरान उस समय बवाल मच गया, जब खुद सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं। इसके बाद जमकर कोलकाता में राजनीति ड्रामा देखने को मिला। बंगाल सीएम कार से उतरने के बाद सीधे ऑफिस से अंदर जाने लगीं। वहीं जांच एजेंसी के अधिकारी उन्हें रोकते रहें।
इस दौरान ममता बनर्जी के हाथ में हरे रंग की फाइल दिखीं। वहीं दफ्तर में मौजूद ग्रीन फाइलों को उठाकर ममता बनर्जी के काफिले की गाड़ी में रखा गया। अब सवाल उठने लगा है कि उन हरे रंग की फाइलों में ऐसा क्या है कि ममता बनर्जी उन्हें लेने के लिए सीधे एजेंसी के कार्रवाई में हस्तक्षेप कर बैठीं। उन्हें जबरन अपने साथ ले गईं।
इधर I-PAC में ईडी की कार्रवाई से नाराज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और केंद्रीय एजेंसियों पर TMC के डॉक्यूमेंट्स चुराने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को शरारती होम मिनिस्टर बताया। उन्होंने कहा, क्या ईडी और अमित शाह का काम पार्टी की हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों की सूची जब्त करना है? यह एक घटिया और शरारती गृह मंत्री है, जो देश की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। सीएम ने कहा कि मेरी पार्टी के सभी दस्तावेज उठा ले जाया जा रहा है। एक तरफ वे पश्चिम बंगाल में SIR के जरिए मतदाताओं के नाम हटाने का काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।
मेरी पार्टी के डॉक्यूमेंट्स जब्त कर रहे… ममता का बड़ा आरोप
ममता कुछ ही मिनटों में प्रतीक के घर से बाहर आ गईं। उस समय उनके हाथ में एक हरे रंग की फाइल थी। बाहर आकर उन्होंने मीडिया से कहा, “वे मेरी पार्टी के सारे डॉक्यूमेंट्स जब्त कर रहे थे! मैं उन्हें ले आई। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि वह देश को कंट्रोल नहीं कर सकते! वह मेरी पार्टी के डॉक्यूमेंट्स जब्त करवा रहा है! मैंने प्रतीक को फोन किया। वह मेरी पार्टी का इंचार्ज हैं। वे सब कुछ ले जा रहे थे, हार्ड डिस्क, फोन.” ममता ने कहा कि इसके बाद वह साल्ट लेक में IPAC ऑफिस भी गईं। ममता बनर्जी ने कहा कि एक तरफ तो SIR करके वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाए जा रहे हैं, करीब 1.5 करोड़ लोगों के नाम हटाए गए हैं। दूसरी तरफ, ऐसी सर्च के जरिए पार्टी के प्लान को हाईजैक किया जा रहा है। ममता ने कहा कि देखिए, मैं इस फाइल में सब कुछ लेकर आई हूं, क्योंकि प्रतीक मेरी पार्टी के इंचार्ज हैं. मैंने सारी हार्ड डिस्क अरेंज कर ली हैं।
भाजपा ने कहा- ममता ने केंद्रीय एजेंसियों के काम में दखल दिया
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा, ‘मैं छापेमारी पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। ED डिटेल्स दे सकती है। ममता बनर्जी केंद्रीय एजेंसियों के काम में दखल दिया। ममता ने आज जो किया, वह जांच में बाधा डालना था। मुख्यमंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। IPAC ऑफिस में वोटर लिस्ट क्यों मिली। क्या IPAC कोई पार्टी ऑफिस है।’
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


