मुजफ्फरपुर। शहर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुरूगन गांव में गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक गुप्त ऑपरेशन चलाते हुए चालक मोहम्मद जैद के घर पर छापेमारी की। कार्रवाई करीब सुबह 7 बजे शुरू हुई। टीम के पहुंचने पर जैद घर से गायब मिला जिसके बाद उसके परिवार से पूछताछ की गई।

पाकिस्तान बैंक खाते में संदिग्ध ट्रांजैक्शन से जुड़ी जांच

सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई वर्ष 2021 में जैद के ICICI बैंक खाते से पाकिस्तान के एक बैंक खाते में हुए संदिग्ध ऑनलाइन लेन-देन की जांच से जुड़ी है। लेन-देन के तकनीकी विवरण की पुष्टि के लिए ICICI बैंक के अधिकारी भी ED की टीम के साथ मौजूद थे।

परिजनों से सख्त पूछताछ, मां बेहोश

ED ने जैद की मां मोमिना खातून और पत्नी शबनम खातून से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान तनाव और भय के चलते जैद की मां अचानक बेहोश हो गईं। टीम और परिजनों ने उन्हें पानी पिलाकर होश में लाया। एजेंसी ने परिवार को निर्देश दिया है कि जैद को हर हाल में जांच टीम के सामने पेश किया जाए।

जैद का मालिक पहले से जेल में

गांव के लोगों ने बताया कि वर्ष 2021 में जैद जिस व्यक्ति की गाड़ी चलाता था उसे भी संदिग्ध वित्तीय मामले में ED पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। माना जा रहा है कि उसी पुराने केस की कड़ियों को जोड़ते हुए ED अब जैद की भूमिका की जांच कर रही है।

स्थानीय पुलिस को नहीं थी जानकारी

मोतीपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस मुख्यालय से संपर्क किया। तब पता चला कि यह ED की पूरी तरह गोपनीय कार्रवाई थी इसलिए स्थानीय पुलिस को इसकी पूर्व जानकारी नहीं दी गई।