ED Raid On Anil Ambani Associated Companies: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों पर ईडी (ED) के छापे पड़े हैं। मुकेश अंबानी के भाई और कारोबारी अनिल अंबानी की कंपनियों पर ED (Enforcement Directorate) ने छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई समेत पूरे देश में 50 जगहों पर छापे मारे है। ये कार्रवाई CBI की तरफ से 2 FIR दर्ज करने के बाद की जा रही है। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में अनिल अंबानी को फ्रॉड घोषित किया था।

यह भी पढ़ें: ‘पीएम नरेंद्र मोदी आतंकवादी हैं…,’ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साले ने भारतीय प्रधानमंत्री को आतंकी बताया, लिखा- इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन

ये कार्रवाई नेशनल हाउसिंग बैंक, सेबी, नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA), बैंक ऑफ बड़ौदा और सीबीआई की दो एफआईआर के आधार पर की गई है। अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों के कई वरिष्ठ अधिकारियों के परिसरों में भी तलाशी ली जा रही है। साल 2017 से 2019 के बीच यस बैंक से लिए गए करीब 3,000 करोड़ रुपये के ऋण की अवैध तरीके से हेराफेरी और दुरुपयोग का शक है।

यह भी पढ़ें: बलात्कारी दरोगाः इंस्टा पर फ्रेंडशिप की, शादी का झांसा देकर फ्लैट में कई बार किया सेक्स, हवस की प्यास बुझाने के बाद बोला- बस यहीं तक था हमारा साथ

देशभर में एक साथ 50 जगहों पर रेड
केंद्रीय जांच एजेंसी इस पूरे मामले में आज देशभर में 48-50 जगहों पर रेड कर रही है। ED को जांच में ये भी पता चला है कि Yes Bank ने RAAGA कंपनियों को लोन देते वक्त अपने ही नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। लोन से जुड़े सारे जरूरी कागजात बैकडेट में तैयार किए गए।

यह भी पढ़ें: मुंबई ट्रेन बम ब्लास्टः 12 आरोपियों को बरी करने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 3 दिन पहले सभी की रिहाई करने का आदेश दिया था

जांच के मुताबिक, बिना क्रेडिट एनालिसिस के ही भारी-भरकम निवेश कर दिया गया। बिना दस्तावेज और बिना सही जांच के लोन पास किए गए। कई कंपनियों के डायरेक्टर्स और एड्रेस एक जैसे हैं। एक ही दिन में लोन एप्लाई और डिसबर्स कर दिए गए। कई बार लोन पास होने से पहले ही पैसे ट्रांसफर कर दिए गए।

यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी अनामिका पर FIR दर्ज, दुबे परिवार के खिलाफ यह 47वां मुकदमा

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्‍युनिकेशन के लोन अकाउंट को इस महीने की शुरुआत में SBI से बड़ा झटका मिला था। बैंक ने इससे पहले कंपनी को दिसंबर 2023, मार्च 2024 और सितंबर 2024 में कारण बताओ नोटिस भेजा था। कंपनी के जवाब की समीक्षा के बाद बैंक ने कहा था कि अनिल अंबानी की कंपनी ने अपने लोन की शर्तों का पालन नहीं किया। इसके बाद अनिल अंबानी को फ्रॉड घोषित किया था।

यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m