ED Raid On SP Singla And Company: पुल निर्माण कंपनी एसपी सिंगला के ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। पटना (Patna) में बेली रोड स्थित सिंगला कंपनी दफ्तर में ED की टीम पहुंची है। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंचकूला समेत कंपनी की अन्य जगहों पर भी रेड चल रही है। छापेमारी की कार्रवाई सुबह 7.00 बजे से शुरू हुई है। साथ ही कंपनी के तार गैंगरेप केस और मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे  IAS Sanjeev Hans से भी जुड़े हैं।

Microsoft Server Down के कारण पूरी दुनिया ठप, भारत से लेकर US तक बैंकों में काम बंद, एयरलाइन्स उड़ान बाधित, ट्रेनों के पहिए थमे

बता दें कि एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी उस वक्त सुर्खियों में आई, जब इसके बनाए कई पुल बिहार में एक के बाद एक करके कई पुल धरासाई हो गए थे। खासकर भागलपुर खगड़िया अगवानी पुल का काम भी इसी कंपनी को दिया गया था। यह पुल हवा के हल्के से झोंके से ढह गया था। बिहार सरकार की तरफ से इस पुल का मलबा हटाने का काम 15 दिनों में कंप्लीट करने का वादा किया गया था। लेकिन यह काम अब तक नहीं हो सका है। 

IAS Pooja Khedkar के बाद कई और IAS-IPS के कोटे से सिलेक्शन पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर इन आईएएस-आईपीएस का नाम हो रहा वायरल, देखें लिस्ट में कौन-कौन

अगुवानी घाट से सुल्तानगंज के बीच बन रहे इसी पुल के गिरने के बाद विवादों में आई थी कंपनी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में एसपी सिंगला कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की है। बिहार के पटना, हरियाणा के पंचकूला समेत अन्य शहरों में तलाशी ली जा रही है। पटना के बोरिंग रोड, गंगा प्रोजेक्ट ऑफिस में ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। विवादों में रही एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है।

केदारनाथ मंदिर सोना विवाद: शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के दावे को बताया झूठा, दे डाली नसीहत – Kedarnath temple Gold Controversy

वहीं कंपनी के कई प्रोजेक्ट कार्यालयों में भी छापा पड़ने के बाद भगलपुर में भी हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि यहां रह रहे कंपनी के आधा दर्जन अधिकारी भूमिगत हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नवगछिया और भागलपुर में मौजूद कंपनी के अधिकारियों की गाड़ी झारखंड की तरफ कूच करने की बात कही जा रही है।

CM योगी को बम से उड़ाने की धमकीः LLB का छात्र बोला- पांच दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा, उल्टी गिनती…? – Murder threat to CM Yogi

संजीव हंस से जुड़ रहे तार

पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस संजीव हंस के यहां हाल ही में ED ने छापेमारी की थी। एसपी सिंगला ग्रुप पर कार्रवाई के तार आईएएस संजीव हंस से जुड़ते नजर आ रहे हैं। IAS संजीव हंस बिहार राज्य पुल निर्माण निगम में MD के पद पर रहे हैं। इस दौरान सिंगला कंपनी को फायदा पहुंचाने से संबंधित अवैध लेनदेन से जुड़ी जानकारी ED को मिली है। जिसके आधार पर अब एसपी सिंगला ग्रुप के ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है। इस ED की कार्रवाई में कई और सफेदपोश भी बेनकाब हो सकते हैं।

नीट परीक्षा से सरकार को 400 करोड़ रेवेन्यूः CJI चंद्रचूड़ ने पूछा- ऐसी परीक्षाओं से सरकार कितना कमाती है? सॉलिसिटर मेहता का जवाब सुन बोले- What.. इतना अधिक- NEET-UG Exam Paper Leak

जांच कराने का केंद्र सरकार ने लिया था फैसला

बिहार में 4 जून 2023 को अगुवानी घाट से सुल्तानगंज के बीच बन रहे निर्माणधीन पुल का हिस्सा गिरा था, इसके कुछ दिनों के बाद ही सड़क परिवहन मंत्रालय ने ग्रुप के कार्यों की जांच के लिए आदेश जारी किया था। इसके तहत केंद्र सरकार ने इस कंपनी द्वारा बनाए जा रहे निर्माणधीन पुलों की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम भी बनाई थी। टीम को बिहार, पंजाब, यूपी, हरियाणा, गुजरात में कंपनी के द्वारा बनाए जा रहे पुलों की जांच करनी थी।

मानसून सत्र में मोदी सरकार लाने जा रही ये 6 नए विधेयक, ये आपके जीवन को पूरी तरह बदल देंगे!, जानें डिटेल- Parliament Monsoon Session-2024

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H