ED raid in Jharkhand: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड और पश्चिम बंगाल (West Bengal) से आई है। विधानसभा चुनाव से पहले ईडी (ED) ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर की छापेमारी की है। मामला झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladeshi infiltration) से जुड़ा हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ED के झारखंड कार्यालय के अधिकारियों ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक साथ कुल 17 स्थानों पर छापा मारकर तलाशी ले रहे हैं।
‘बीजेपी को कुत्ता बनाने का समय आ गया…’, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के विवादित बयान से मचा कोहराम
बता दें कि ईडी ने झारखंड में कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की कथित घुसपैठ और तस्करी के एक मामले की जांच के लिए धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत सितंबर में एक मामला दर्ज किया था। ऐसा आरोप है कि घुसपैठ और तस्करी से आपराधिक आय अर्जित की गई है।
इससे पहले NIA ने सोमवार (11 नवंबर) को देश के नौ राज्यों में छापेमारी कर बांग्लादेशियों और अलकायदा के नेटवर्क का पर कार्रवाई की थी। इस छापेमारी में सामने आया था कि संदिग्ध बांग्लादेशी अलकायदा को फंडिंग कर रहे हैं और कैसे ये देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं।
Manipur: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए 11 कुकी उग्रवादी ढेर…
पीएम मोदी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान उठाया था घुसपैठ का मुद्दा
बता दें कि झारखंड चुनाव में इस बार बीजेपी बांग्लादेशी मुस्लिमों की घुसपैठ का मुद्दा जमकर उठा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं ने हाल में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राज्य सरकार पर ऐसी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। इससे आदिवासी बहुल संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्रों के जनसांख्यिकीय परिदृश्य में बदलाव आया है। संघीय एजेंसी द्वारा पीएमएलए की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) जून में राजधानी रांची में बरियातु पुलिस थाने में दर्ज झारखंड पुलिस की एक प्राथमिकी पर आधारित है।
Kaliya Row: कर्नाटक के मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को कहा ‘कालिया कुमारस्वामी’, JDS ने मांगा इस्तीफा
13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें