ED RAID: ईडी की टीम ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन के झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी की टीम तीनों राज्यों में कुल 22 ठिकानों पर तलाशी ले रही है, जिनमें झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी छवि रंजन के परिसर भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, जमीन हड़पने के एक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच की जा रही है.

बताया जा रहा, जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने रंजन के पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में स्थित कई ठिकानों पर छापा मारा है. रंजन पहले झारखंड की राजधानी रांची में उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे. सूत्रों के मुताबिक, कुछ निजी व्यक्तियों और राज्य सरकार के कुछ अन्य अधिकारियों से जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है.

जमीन के बदले नौकरी घोटाला
यह कथित घोटाला उस समय हुआ जब लालू प्रसाद कांग्रेस नीत केंद्र की यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि 2004-09 की अवधि के दौरान भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में समूह ‘डी’ पदों पर विभिन्न व्यक्तियों को नियुक्त किया गया था और इसके बदले में संबंधित व्यक्तियों ने तत्कालीन रेल मंत्री प्रसाद के परिवार के सदस्यों को और इस मामले में लाभार्थी कंपनी ‘एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड’ को अपनी जमीन हस्तांतरित की थी.