प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित फर्जी मोबाइल गेमिंग ऐप के प्रमोटर पर छापे मारे. कोलकाता में की गई कार्रवाई में 17 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई. केंद्रीय एजेंसी ने बयान जारी कर बताया कि गेमिंग ऐप ‘ई-नग्गेट्स’ और इसके प्रमोटर आमिर खान के आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. परिसरों से बरामद नकदी की गिनती पांच मशीनों से की गई और यह गिनती जारी थी. कोलकाता पुलिस ने फरवरी 2021 में प्राथमिकी दर्ज की थी.
इसी से धनशोधन का मामला मिला. ईडी ने आरोप लगाया कि आमिर ने गेमिंग ऐप की शुरुआत की, जिसे लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के इरादे से डिजाइन किया गया. एजेंसी ने कहा कि शुरुआत में यूजर को कमीशन दिया जाता था और वॉलेट की राशि निकाल लेते थे. इससे यूजर का भरोसा बढ़ा और कमीशन के फेर में बढ़-चढ़कर निवेश किया.
यहां-यहां पड़े छापे
कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, मैकलियॉड स्ट्रीट, गार्डन रीच और मोमिनपुर में ईडी की अलग-अलग टीमें सुबह से ही छापेमारी की. ईडी ने गार्डन रीच स्थित घर से इतनी बड़ी मात्रा में राशि जब्त की है. इस दौरान भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान परिसर के आसपास मौजूद रहे. जांच एजेंसी आरोपी आमिर की तलाश कर रही है जो छापे के वक्त वहां मौजूद नहीं था. ईडी ने इसके साथ ही एक तस्वीर भी जारी की जिसमें 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोटों के बंडल एक बिस्तर पर दिख रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत