राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) का सामना एक और मुसीबत से हो गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘आप’ के विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर छापेमारी की है. मंगलवार सुबह विधायक के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस में केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह छापेमारी की है.
अमानतुल्लाह खान ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. एक केस में एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. बताया जा रहा है कि दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की ओर से अमानतुल्लाह खान पर दर्ज के आधार पर ईडी ने कार्रवाई की शुरुआत की है. यह मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती अनियमितता से संबंधित है, जिसके अमानतुल्लाह चेयरमैन हैं.
प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत ईडी ने अमानतुल्लाह खान के ओखला स्थित आवास समेत कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. ओखला से विधायक अमानतुल्लाह कई बार विवादों की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं. उन्हें पिछले साल एसीबी ने गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. अमानतुल्लाह के ठिकानों पर ऐसे समय पर छापेमारी की गई है जब पिछले सप्ताह ही ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इसी एजेंसी ने गिरफ्तार किया है. शराब घोटाले से जुड़े केस में संजय सिंह के आवास पर दिनभर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. वह फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं.