आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक औऱ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को Enforcement Directorate (ED) ने बुलाया है. ईडी उनसे शराब घोटाले से जुड़े केस में पूछताछ करना चाहती है. ईडी ने पहले ही केजरीवाल को इसके लिए समन जारी किया. हालांकि, अभी केजरीवाल के ईडी के समक्ष पेश होने पर संशय बरकरार है. लेकिन AAP अभी इस मुश्किल से उबरी नहीं कि अब ईडी ने अब पार्टी के एक विधायक पर ताबड़तोड़ ऐक्शन लिया है. जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी एक साथ दो मुसीबतों में फंस गई है.
मंगलवार को ED की टीम ने आप के विधायक अमानतुल्लाह खान से जुड़े कई ठिकानों पर ताजा छापेमारी की है. दिल्ली वक्फ बोर्ड में गड़बड़ी कर नियुक्ति करने के मामले में ईडी ने फिर से दिल्ली में आप विधायक से जुड़े 4-5 ठिकानों पर रेड डाली है. सूत्रों ने कहा है कि यह रेड Prevention of Money Laundering Act (PMLA)के तहत डाली गई है. ईडी अधिकारियों ने कहा कि करीब 4-5 ठिकानों पर छापेमारी हुई है.
AAP विधायक पर क्या हैं आरोप
अमानतुल्लाह खान ओखला विधानसभा सीट से विधायक हैं. 49 साल के अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर ईडी ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में भी छापेमारी की थी. नवंबर के महीने में ईडी ने आप विधायक से जुड़े तीन लोगों को भी इस केस में गिरफ्तार किया था. ED का आरोप था कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्ल बोर्ड में कर्मचारियों की नियुक्ति के बदले मोटी रकम ली गई और इन पैसों से खान के सहयोगियों के नाम पर दिल्ली में संपत्तियां खरीदी गईं.
एजेंसी ने अपने एक बयान में कहा था, ‘इस केस में यह छापेमारी (अक्टूबर में)दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध तरीके से नियुक्तियों और अमानतुल्लाह खान के बोर्ड अध्यक्ष रहते हुए वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गैर कानूनी तरीके से लीज पर दिए जाने को लेकर की गई है. साल 2018-2022 के बीच इस अपराध को अंजाम दिया गया है.
ईडी ने बताया था कि ईडी के ऐक्शन के आधार पर एक सीबीआई एफआईआर और दिल्ली पुलिस ने तीन शिकायतें दर्ज की थी. ईडी ने उस वक्त बताया था कि रेड के दौरान फिजिकल और डिजिटल सबूत मिले हैं जिससे यह पता चलता है कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस केस में अमानतुल्लाह खान की संलिप्ता थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने कहा था कि आप नेताओं को झूठे केस में फंसाने के लिए साजिश की जा रही है.