हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में हवाला कारोबार के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. ईडी ने हवाला कारोबार के जरिये फॉरेन करेंसी को इधर से उधर करने के मामले में सहाना टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक और व्यवसायी मनोज माहेश्वरी के ठिकानों पर दबिश दी है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को ईडी की टीम मनोज माहेश्वरी के अशोका रत्न स्थित घर और क्रिस्टल ऑर्किड स्थित आफिस पहुंची. जहां कारोबार से संबंधित समस्त दस्तावेजों को टीम द्वारा खंगाला जा रहा है वहीं ईडी की टीम ने मनोज माहेश्वरी और उनके कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.

 

बताया जा रहा है कि जिस दौरान ईडी ने उनके आवास और कार्यालय में दबिश दी, उस दौरान वे मौजूद नहीं थे. वे रायपुर से बाहर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुके थे. उन्हें फोन कर बुलाया गया. ईडी में मौजूद सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में माहेश्वरी के हवाला कारोबार से जुड़े होने के पर्याप्त सबूत मिल गए हैं. इसके साथ ही इस बात का भी पता चला है कि व्यवसायी द्वारा लोगों को विदेश में जुआ खेलने के लिए ग्रुप में ले जाया जाता था. बताया जा रहा है कि अभी एक ग्रुप को लेकर वे बेलारुस जाने वाले थे. जिसके लिए एक दो दिन में जाने की तैयारी चल रही थी.  इस ग्रुप में रायपुर से चार-पांच लोग और बाकी के गुजरात व अन्य जगह के लोग शामिल हैं. जांच और पूछताछ में पता चला है कि ये प्रत्येक व्यक्ति से इसकी एवज में 10 लाख रुपये लेते थे.

ईडी की कार्रवाई में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मनोज माहेश्वरी फारेन करेंसी को भी हवाला के जरिये इधर से उधर करता था. वहीं विदेश जाकर जुआ खेलने के शौकीनों पर भी ईडी शिकंजा कसने की तैयारी में है.  फिलहाल इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.