हेमंत शर्मा, इंदौर। नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के फर्जी बिल घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित मदीना नगर में की गई, जहां ग्रीन कंट्रक्शन, किंग कंट्रक्शन और निवा कंट्रक्शन के मालिक मोहम्मद साजिद, मोहम्मद जाकिर, और मोहम्मद सिद्दीकी के घर पर छापे मारे गए।

ईडी के अधिकारियों ने आज सुबह से ही घर के अंदर दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू कर दी। अब तक उन्हें हार्डिस्क, फाइलें और कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें कब्जे में लिया गया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, इन दस्तावेजों से घोटाले के और भी कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है। नगर निगम के कई ठेकेदारों के यहां भी आज छापेमारी की गई है। फर्जी बिल लगाकर जो संपत्ति अर्जित की गई है, उसकी जांच की जा रही है। ईडी की टीम ने बताया कि जल्द ही इन संपत्तियों को अटैच किया जा सकता है। ईडी की इस कार्रवाई से नगर निगम ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है और घोटाले में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

बाघ का कुनबा बढ़ाः टाइगर मीरा ने तीन शावकों को दिया जन्म, ग्वालियर चिड़ियाघर में टाइगर की संख्या हुई 12

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m