छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी की टीम ने दस्तक दी है. इस बार उनके निशाने पर बड़े अधिकारी और कारोबारी हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर, कोरबा और राजधानी रायपुर में कई जगह छापेमारी की कार्रवाई चल रही है.

सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम सुबह-सुबह ही सभी के निवास पहुंच गई थी और कार्रवाई शुरु की है. सूत्रों का दावा है कि एक वरिष्ठ महिला अफसर के यहां भी टीम ने छापा मारा है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले ईडी की धमक से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पहुंची ईडी की टीम ने कोयला लेवी और डीएमएफ से जुड़े कार्यों को लेकर कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही रायगढ़ और बिलासपुर में कारोबारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.