शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कई जगहों पर छापेमार की। ईडी ने प्रदेश के 7 अलग-अलग जिलों में सर्चिंग की। इस दौरान संपत्ति के कागजात, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए। 21.7 लाख के बैंक खाते और म्यूचुअल फंड को फ्रीज किया गया है।

मध्यप्रदेश में विवाह सहायता योजना में फर्जीवाड़े को लेकर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भोपाल, विदिशा, कटनी और छतरपुर समेत 7 जगहों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि सिंरोज के तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ शोभित त्रिपाठी और अन्य के ठिकानों पर सर्चिंग की गई। तलाशी के दौरान संपत्ति के कागजात, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए।

ये भी पढ़ें: आबकारी घोटाला मामले में ED की एंट्री! इंदौर से दो आरोपियों को पकड़ा, 8 अक्टूबर तक रिमांड पर

21.7 लाख के बैंक खाते और म्यूचुअल फंड भी फ्रीज किए गए है। शोभित और अन्य पर मध्यप्रदेश सरकार की विवाह सहायता योजना में 5923 संदिग्ध विवाहों के नाम पर लगभग 30.18 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। फिलहाल ईडी की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है। जांच पड़ताल के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: भारत के गौरव, आकाश के अभेद्य प्रहरी… CM डॉ मोहन यादव ने भारतीय वायु सेना दिवस की दी बधाई, कही यह बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H