ED raids at Manappuram Finance Kerala: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मणप्पुरम वित्त प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर है. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मणप्पुरम फाइनेंस के कार्यालय और परिसर में बुधवार को छापेमारी की. इस दौरान ईडी ने कई तरह के दस्तावेजों समेत अहम बातों की जांच की है. बता दें कि बीते दिनों 28,000 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश में अनियमितता को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने एडटेक फर्म बायजूज के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.
वहीं ईडी की छापेमारी का असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला, जो बुधवार दोपहर 15 फीसदी गिरकर 113.75 रुपये प्रति शेयर पर आ गया. जबकि, शेयर सुबह 129.65 रुपये के भाव के साथ मजबूती के साथ खुला।
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस के केरल में स्थित कई परिसरों की तलाशी ली। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कंपनी पर 150 करोड़ रुपये से अधिक की सार्वजनिक जमा राशि की जांच की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि त्रिशूर में कंपनी के मुख्यालय और इसके प्रवर्तकों के कार्यालय सहित कुल चार परिसरों की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा वसूली गई राशि से संबंधित साक्ष्य जुटाने के लिए छापेमारी कर जांच की जा रही है. हालांकि, मणप्पुरम फाइनेंस की ओर से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
ईडी मणप्पुरम फाइनेंस के अधिकारियों के बयान ले सकता है
सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय को कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर नकद लेन-देन का संदेह है और वह इस संदर्भ में दस्तावेज एकत्र करने और कंपनी के अधिकारियों के बयान दर्ज करने पर विचार कर रहा है। वहीं ईडी की इस छापेमारी से मणप्पुरम फाइनेंस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप, रिश्तेदार और उसके दोस्त पर लगा आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
- 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, राजधानी में तेजी से बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद : हिंदू पक्ष की मांग खारिज, रोजाना सुनवाई से इनकार
- फिर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार: डॉ राकेश गुप्ता ने नियम विरुद्ध निलंबन पर जताया विरोध, कहा- बदले की भावना से की गई कार्रवाई
- ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर ठगी: सास-बहू के खाते से हजारों रुपये पार, ठगों का तरीका जानकर ठनक जाएगा माथा