लुधियाना. भामियां रोड पर भारत पेपर्स लिमिटेड की भारत बॉक्स फैक्टरी में बुधवार को एसबीआई बैंक से 200 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छानबीन की. पेपर मिल से जुड़े पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्तरप्रदेश सहित नौ जगहों पर एक साथ दबिश दी. सुबह करीब साढ़े सात बजे ईडी की टीम भारत बॉक्स फैक्टरी में पहुंची, जहां उन्होंने वर्करों को बाहर कर जांच शुरू कर दी.


कंपनी पर आरोप है कि एसबीआई की लुधियाना ब्रांच से अधिकारियों से मिलीभगत कर 200 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी की गई है. फिलहाल अभी ईडी के किसी भी अधिकारी ने किसी भी तरह की कोई बात नहीं की है.


जम्मू के कठुआ इलाके में 400 कनाल और महानगर के भामियां रोड पर करीब 18 साल पहले भारत पेपर्स लिमिटेड व पेपर बोर्ड पैकेजिंग उद्योग की शुरुआत की गई थी. इसी के तहत भामिया रोड पर भारत बॉक्स फैक्टरी भी बनाई गई थी. कंपनी के पूर्व डायरेक्टर प्रवीण अग्रवाल और अनिल कुमार के खिलाफ सीबीआई ने भी बैंक गबन के आरोप में उन्हें जम्मू के कठुआ से गिरफ्तार किया था.

आरोप था कि दोनों ने लुधियाना की एसबीआई ब्रांच से करीब 88 करोड़ रुपये का लोन लिया था और उसमें घोटाला किया था. यह कार्रवाई सीबीआई ने बैंक की शिकायत पर की थी. इसके बाद प्रबंधकों-निर्देशकों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया था.