ED Raids Against Imperial Group Chairman: ईडी ने इंपीरियल ग्रुप के चेयरमैन और उनकी पत्नी के ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी ने ये एक्शन FEMA के तहत लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में 6 ठिकानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी दिल्ली बेस्ड इंपीरियल ग्रुप के चेयरमैन मनविंदर सिंह, उनकी पत्नी सगरी सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर की गई। अभी तक की जांच में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित विदेशी संपत्ति का खुलासा हुआ है।
जांच में दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड और ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में कंपनियां, बैंक खाते और प्रॉपर्टी होने की बात सामने आई है। वहीं शिमला के नालदेहरा प्रोजेक्ट में 29 करोड़ रुपये कैश वसूली के सबूत भी मिले हैं।
ईडी की जांच में सामने आया कि मनविंदर सिंह और उनकी पत्नी ने विदेशों में कई कंपनियों और संपत्तियों में बेनामी निवेश कर रखा है। ये संपत्तियां और बैंक अकाउंट सिंगापुर, दुबई, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड और थाईलैंड में हैं।
हवाला और कैश का खेल
ईडी के मुताबिक अब तक जब्त दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्ड के आधार पर इन अघोषित विदेशी संपत्तियों और खातों की कुल कीमत 80 करोड़ रुपये से अधिक है। छापेमारी के दौरान शिमला के नालदेहरा स्थित Auramah Valley प्रोजेक्ट से कैश ट्रांजैक्शन के सबूत मिले। यहां फ्लैट की बिक्री का एक हिस्सा कैश में वसूला जाता था. जांच में पता चला कि अब तक 29 करोड़ रुपये नकद लिए जा चुके हैं। ईडी को संदेह है कि ये कैश हवाला नेटवर्क और अन्य माध्यमों से विदेश भेजा जाता था और बाद में बेनामी संपत्ति में निवेश किया जाता था या फिर घुमा-फिराकर भारत में वापस लाया जाता था। ईडी ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है। इस नेटवर्क से जुड़े और खुलासे हो सकते हैं।
जांच में ये बड़े खुलासे हुए
- सिंगापुर स्थित Aerostar Venture Pte Ltd और दुबई स्थित United Aerospace DWC LLC में मनविंदर और सगरी सिंह की हिस्सेदारी।
- दुबई की कंपनी के जरिए करोड़ों रुपये के लेन-देन, अनसिक्योर्ड लोन और करोड़ों की सैलरी पेमेंट्स का जाल।
- मई 2025 में दुबई की कंपनी ने 7 करोड़ रुपये का Robinson-66 हेलिकॉप्टर खरीदा, जो हिमाचल के Auramah Valley प्रोजेक्ट के लिए भारत लाया गया।
- दुबई स्थित कंपनी के पास 31 मार्च 2025 तक करीब 38 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति पाई गई।
- थाईलैंड के कोह समुई में स्थित Villa Samayra की अनुमानित कीमत 16 करोड़ रुपये है।
- ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में कंपनियां और सिंगापुर में विदेशी बैंक अकाउंट्स।
रेड में क्या बरामदगी हुई?
- 50 लाख रुपये नकद (पुराने 500 रुपये के नोट भी शामिल)
- 14,700 अमेरिकी डॉलर
- 3 लॉकर सीज
- कई अहम दस्तावेज और बैंक पासबुक्स
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक