दिल्ली के आप विधायक के ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है. शनिवार सुबह मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह यादव के यहां ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है.

यह कार्रवाई ईडी किस मामले में कर रही है इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है. आप विधायक गुलाब सिंह यादव को 2016 में जबरन वसूली के एक कथित मामले में गिरफ्तार किया था.

कार्रवाई को लेकर पार्टी ने सवाल उठाए हैं. ईडी की लगातार कार्रवाई से साफ है कि केंद्र सरकार के इशारे पर जांच एजेंसी काम कर रही है, जिससे कोई भी नेता केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज न उठा सके. न पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया और अब हमारे विधायकों को टारगेट किया जा रहा है. गुलाब सिंह गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रभारी रह चुके हैं. फिरौती के एक मामले में 2016 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. नगर निगम चुनाव में गुलाब सिंह यादव को टिकट बेचने के आरोप में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा था.

सौरभ भारद्वाज ने गुलाब सिंह यादव पर ईडी की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोग जान गए हैं कि बीजेपी सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है।’

‘यह देश रूस की राह पर चल रहा है। ऐसा बांग्लादेश, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और अब भारत में देखा गया है, जहां विपक्ष को रोका जाएगा। हमारे शीर्ष 4 नेता झूठे मामलों में जेल में हैं। अब आप नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापेमारी की जाएगी ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए।’