मोहाली/लुधियाना। 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अवैध रेत खनन के मामले में पंजाब में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने बड़ी छापेमारी की है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के मोहाली और लुधियाना स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया है. फिलहाल यहां जांच चल रही है. वहीं हरियाणा के पंचकूला में भी रेड हुई है. मोहाली में CM चरणजीत चन्नी के करीबी रिश्तेदार के यहां छापा पड़ा है, इस पर अवैध रेत खनन कराने का आरोप है. हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Punjab election 2022: सिद्धू को बड़ा झटका, अगर कांग्रेस जीती तो चन्नी ही बनेंगे मुख्यमंत्री, सोनू सूद के वीडियो से मिले संकेत

 

बता दें कि पंजाब पुलिस ने 2018 में अवैध रेत खनन को लेकर केस दर्ज किया था. अब इस केस को ED ने टेकओवर कर लिया है. शुरुआत में इसमें कुदरतजीत नाम के आरोपी का नाम सामने आया था. उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि इसके मुख्य सूत्रधार भूपिंदर हनी हैं. इसके बाद ED भूपिंदर हनी तक पहुंची, जो मोहाली के सेक्टर 70 के होमलैंड सोसायटी में रहते हैं. भूपिंदर हनी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदार हैं. उन्हें सीएम चन्नी की साली का बेटा बताया जा रहा है. ED इस बात की भी जांच कर रही है कि भूपिंदर हनी के अवैध रेत माइनिंग में क्या सीएम चन्नी के प्रभाव का इस्तेमाल किया गया. क्या सीएम चन्नी के नाम का इस्तेमाल कर अवैध रेत खनन का काम किया गया. इस मामले में अवैध रेत खनन के जरिए करोड़ों की कमाई का शक है.

 

चन्नी पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

ये कोई पहली बार नहीं है कि सीएम चन्नी पर ऐसे आरोप लगे हैं. इससे पहले जब वे कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थे, उस वक्त भी पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने ये मामला उठाया था. तब चन्नी ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.

अब पंजाब में 14 फरवरी के बदले 20 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव, गुरु रविदास जयंती को देखते हुए फैसला

 

वहीं चुनाव से पहले ईडी की कार्रवाई को लेकर पंजाब का राजनीतिक माहौल गर्म है. कांग्रेस जहां इसे अभी से भाजपा की पॉलिसी बताते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करार दे रही है, वहीं आम आदमी पार्टी को अच्छा मौका मिल गया है. आप का कहना है कि वे शुरू से ही कहते रहे हैं सीएम के क्षेत्र में ही अवैध रेत खनन हो रहा है.