पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु के दफ्तर और घर पर गुरुवार को ईडी ने (ED raids Congress leader Bharat Bhushan Ashu) दबिश दी। आशु के साथ ही कांग्रेस नेता मीनू मल्होत्रा के घर पर भी ईडी ने रेड की।
ईडी टीम ने दस्तावेजों की जांच कर कुछ कागज अपने कब्जे में लिए हैं। वहीं इस मामले में ठेकेदार तेलू राम के घर भी ईडी ने रेड की है।
ईडी ने भारत भूषण से पूछताछ भी की है। सुबह-सुबह जैसे ही ईडी की रेड हुई तो आशु और उनके परिवार को घर के अंदर ही रोक दिया गया। इसके अलावा उनके मोबाइल्स ले लिए गए। इसके बाद जांच शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि आय से अधिक मामले को लेकर यह जांच हो रही है।
ट्रांसपोर्ट घोटाले मामले में आरोपी है आशु
भारत भूषण आशु टेंडर ट्रांसपोर्ट घोटाले मामले में जेल जा चुके हैं। उन पर कई तरह की अवैध संपत्ति बनाने का भी आरोप है। इसके अलावा आशु के करीबी मीनू मल्होत्रा का नाम भी टेंडर घोटाले से जुड़ा हुआ है। उनके घर भी ईडी की टीम पहुंची है और परिवार से पूछताछ की जा रही है। दोनों के घर रेड जारी है और पूछताछ व दस्तावेजों को जब्त किया जा रहा है।
- राज्यसभा सांसद कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी, विद्युत मंत्रालय की सलाहकार समिति के चुने गए सदस्य
- Manipur: मणिपुर के 6 इलाकों में फिर से लागू हुआ AFSPA, इधर छह मैतेयी महिला-बच्चों के अपहरण का मामला पकड़ा तूल
- बायपास की खस्ता हालत सड़क पर हाईकोर्ट सख्तः NHAI को चार सप्ताह में सुधार के आदेश
- Bihar News: पटना एम्स की महिला डॉक्टर से देर रात बदमाशों ने की छेड़खानी, फिर…
- पॉवर कंपनी स्थापना रजत जयंती विशेष : जानिए छत्तीसगढ़ में कब और कहां आई थी पहली बार बिजली, अतीत से अब तक ऐतिहासिक सफर