ED Raid in Gulab Yadav and IAS Sanjeev Hans House: पूर्व RJD विधायक और मंत्री गुलाब यादव और सीनियर IAS संजीव हंस पर गैंगरेप (gangrape) के आरोप सही साबित हुए हैं। पटना SSP राजीव मिश्रा (Patna SSP Rajiv Mishra) ने अपनी रिपोर्ट टू में रूपसपुर थाने में दोनों पर दर्ज कांड सं. 18/23 काे सही करार दिया। दोनों पर एक महिला वकील ने रेप का आरोप लगाते हुए रूपसपुर थाने में पिछले साल केस दर्ज कराया था। हालांकि फिलहाल पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने संजीव हंस और गुलाब यादव पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर रोक लगा रखी है।
वहीं दूसरी तरफ गैंगरेप में फंसे गुलाब यादव और IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी रेड मारी है। बिहार में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक गुलाब यादव और बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी की।
पटना में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजीव हंस के पटना स्थित आवास और कार्यालय में दबिश दी। वहीं झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के गंगापुर स्थित आवास, पटना, पुणे सहित एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की।
Agniveer: अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, इस राज्य सरकार ने दो बड़े ऐलान करते हुए दे दिया खास तोहफा
आईएएस संजीव के घर हुई छापेमारी में रोलेक्स और राडो जैसे ब्रांड की 15 महंगी घड़ियां मिली हैं। एक किलो एक सौ ग्राम सोना भी मिला है। छापेमारी में प्रापर्टी के कई कागजात मिले हैं। ज्यादातर संपत्ति दूसरों के नाम पर है. ईडी के मुताबिक, संजीव ने अपने पिता के नाम पर कई प्रॉपर्टी बना रखी हैं। इसके साथ ही अमृतसर में एक मकान भी है। उसके पिता पंजाब सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। चंडीगढ, गोवा समेत कई शहरों में प्रॉपर्टी की जानकारी भी सामने आई है। ईडी सूत्रों ने बताया कि संजीव ने पिछले वर्षों में काफी विदेश यात्रा भी की हैं। ईडी इस बात का भी पता लगा रही है कि संजीव ने विदेश जाने के लिए सरकार से इजाजत ली थी या नहीं।
करोड़ों रूपये के लेन-देन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद
पुणे में संजीव हंस की पत्नी और गुलाब यादव की एमएलसी पत्नी अंबिका यादव का एक संयुक्त रूप से सीएनजी पंप है। इसमें करोड़ों का निवेश है। संजीव की पत्नी और गुलाब यादव की पत्नी के अलावा अन्य करीबी रिश्तेदारों के बीच भी करोड़ों के लेन-देन होते रहने के भी साक्ष्य मिले हैं। छापेमारी के दौरान इनके ठिकानों से बड़ी संख्या में निवेश और अन्य दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल, बड़ी संख्या में पासबुक और लेन-देन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गुलाब और संजीव के खिलाफ एक महिला ने पुणे के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला पटना के कई थानों से निराश होने के बाद दानापुर कोर्ट में दर्ज कराया था।
गुलाब यादव के वहां 7 सदस्यीय इडी के अधिकारी सहित 35 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। गुलाब यादव के मधुबनी जिला के झंझारपुर के गंगापुर स्थित आवास को सुबह 6 बजे ही इडी के अधिकारियों ने घेर लिया। सुरक्षा बल के जवानों ने गेट को बंद करके आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी। इसके साथ ही गुलाब यादव के पटना और पुणे स्थित आवास के साथ ही दूसरे अन्य ठिकानों पर इडी की छापेमारी की गयी। गुलाब यादव के पत्नी अंबिका गुलाब यादव के एमएलसी फ्लैट पर भी दबिश दी। इडी की टीम ने अंबिका गुलाब यादव और उनकी बेटी से भी पूछताछ की। हालांकि दौरान गुलाब यादव खुद आवास पर मौजूद नहीं थे। गंगापुर स्थित आवास पर काम करने वाले कर्मचारी उपस्थित थे।
पत्नी एमएलसी और बेटी जिला परिषद अध्यक्ष
गुलाब यादव 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़कर पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र को हराकर झंझारपुर के विधायक के रूप में जीत हासिल किया था। उसके बाद पिछले लोकसभा चुनाव में राजद के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें सांसद रामप्रीत मंडल से हार का सामना करना पड़ा। उनकी पत्नी अंबिका गुलाब यादव निर्दलीय एमएलसी की चुनाव जीत दर्ज की है। बेटी बिंदु गुलाब यादव मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर चुनाव की दर्ज की है।
यह है पूरा मामला
संजीव हंस के साथ-साथ राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के ऊपर महिला वकील ने रेप का आरोप लगाया था। मामला 2016 का है जब पूर्व विधायक गुलाब यादव ने महिला को राज्य महिला आयोग की सदस्य बनाने के झांसे में पटना के एक फ्लैट में बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया था। महिला ने केस करने की धमकी दी तो गुलाब यादव ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया था। फिर बाद में उसी महिला ने जब पटना के रूपसपुर थाने में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया तो 2021 में गुलाब यादव ने उसे पुणे बुलाया। महिला का आरोप है कि वहां आईएएस संजीव हंस ने भी नशा खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। यह मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक