ED Raid in Gulab Yadav and IAS Sanjeev Hans House: पूर्व RJD विधायक और मंत्री गुलाब यादव और सीनियर IAS संजीव हंस पर गैंगरेप (gangrape) के आरोप सही साबित हुए हैं। पटना SSP राजीव मिश्रा (Patna SSP Rajiv Mishra) ने अपनी रिपोर्ट टू में रूपसपुर थाने में दोनों पर दर्ज कांड सं. 18/23 काे सही करार दिया। दोनों पर एक महिला वकील ने रेप का आरोप लगाते हुए रूपसपुर थाने में पिछले साल केस दर्ज कराया था। हालांकि फिलहाल पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने संजीव हंस और गुलाब यादव पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर रोक लगा रखी है। 

BIG BREAKING: NEET Paper Leak में CBI का बड़ा एक्शन, Patna AIIMS के 3 डॉक्टर गिरफ्तार, 40 याचिकाओं पर Supreme court में सुनवाई आज

वहीं दूसरी तरफ गैंगरेप में फंसे गुलाब यादव और IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी रेड मारी है। बिहार में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक गुलाब यादव और बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी की।

12 नक्सलियों के खात्मे की इनसाइड स्टोरीः ऑपरेशन इतना गुप्त की इलाके में तगड़ा नेटवर्क होने के बाद भी नहीं लगी भनक, 3 AK-47, इंसास सहित 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद- Police-Naxali Encounter

पटना में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजीव हंस के पटना स्थित आवास और कार्यालय में दबिश दी। वहीं झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के गंगापुर स्थित आवास, पटना, पुणे सहित एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की।

Agniveer: अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, इस राज्य सरकार ने दो बड़े ऐलान करते हुए दे दिया खास तोहफा

गुलाब यादव के घर पर ईडी टीम की छापेमारी। 

आईएएस संजीव के घर हुई छापेमारी में रोलेक्स और राडो जैसे ब्रांड की 15 महंगी घड़ियां मिली हैं। एक किलो एक सौ ग्राम सोना भी मिला है। छापेमारी में प्रापर्टी के कई कागजात मिले हैं। ज्यादातर संपत्ति दूसरों के नाम पर है. ईडी के मुताबिक, संजीव ने अपने पिता के नाम पर कई प्रॉपर्टी बना रखी हैं। इसके साथ ही अमृतसर में एक मकान भी है। उसके पिता पंजाब सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। चंडीगढ, गोवा समेत कई शहरों में प्रॉपर्टी की जानकारी भी सामने आई है। ईडी सूत्रों ने बताया कि संजीव ने पिछले वर्षों में काफी विदेश यात्रा भी की हैं। ईडी इस बात का भी पता लगा रही है कि संजीव ने विदेश जाने के लिए सरकार से इजाजत ली थी या नहीं।

Sabka Saath Sabka Vikas: शुभेंदु अधिकारी बोले- बंद करो ‘सबका साथ-सबका विकास’, अब जो हमारे साथ…- Suvendu Adhikari

करोड़ों रूपये के लेन-देन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद

पुणे में संजीव हंस की पत्नी और गुलाब यादव की एमएलसी पत्नी अंबिका यादव का एक संयुक्त रूप से सीएनजी पंप है। इसमें करोड़ों का निवेश है। संजीव की पत्नी और गुलाब यादव की पत्नी के अलावा अन्य करीबी रिश्तेदारों के बीच भी करोड़ों के लेन-देन होते रहने के भी साक्ष्य मिले हैं। छापेमारी के दौरान इनके ठिकानों से बड़ी संख्या में निवेश और अन्य दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल, बड़ी संख्या में पासबुक और लेन-देन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गुलाब और संजीव के खिलाफ एक महिला ने पुणे के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला पटना के कई थानों से निराश होने के बाद दानापुर कोर्ट में दर्ज कराया था।

ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम…! खेसारी लाल यादव के गांव में सनकी आशिक ने खेला ‘खूनी खेल’, गर्लफ्रेंड समेत तीन को दी ‘सजा-ए-मौत’, हैरान कर देगी वजह

गुलाब यादव के वहां 7 सदस्यीय इडी के अधिकारी सहित 35 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। गुलाब यादव के मधुबनी जिला के झंझारपुर के गंगापुर स्थित आवास को सुबह 6 बजे ही इडी के अधिकारियों ने घेर लिया। सुरक्षा बल के जवानों ने गेट को बंद करके आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी। इसके साथ ही गुलाब यादव के पटना और पुणे स्थित आवास के साथ ही दूसरे अन्य ठिकानों पर इडी की छापेमारी की गयी। गुलाब यादव के पत्नी अंबिका गुलाब यादव के एमएलसी फ्लैट पर भी दबिश दी। इडी की टीम ने अंबिका गुलाब यादव और उनकी बेटी से भी पूछताछ की। हालांकि दौरान गुलाब यादव खुद आवास पर मौजूद नहीं थे। गंगापुर स्थित आवास पर काम करने वाले कर्मचारी उपस्थित थे।

Sharad Pawar ने भतीजे से लिया बदलाः अजित पवार गुट के 4 बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी, शरद पवार गुट में हो सकते हैं शामिल

गुलाब यादव की एमएलसी पत्नी अंबिका गुलाब यादव।

पत्नी एमएलसी और बेटी जिला परिषद अध्यक्ष
 गुलाब यादव 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़कर  पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र को हराकर झंझारपुर के विधायक के रूप में जीत हासिल किया था। उसके बाद पिछले लोकसभा चुनाव में राजद  के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें सांसद रामप्रीत मंडल से हार का सामना करना पड़ा। उनकी पत्नी अंबिका गुलाब यादव निर्दलीय एमएलसी की चुनाव जीत दर्ज की है। बेटी बिंदु गुलाब यादव मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर चुनाव की दर्ज की है।

IAS Pooja Khedkar: विवादित IAS पूजा खेडकर का नया दांव, डीएम पर लगाया उत्‍पीड़न करने का आरोप, इधर LBSNAA ने रद्द की ट्रेनिंग

गुलाब यादव की जिला परिषद अध्यक्ष बेटी बिंदु गुलाब यादव।

यह है पूरा मामला

संजीव हंस के साथ-साथ राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के ऊपर महिला वकील ने रेप का आरोप लगाया था। मामला 2016 का है जब पूर्व विधायक गुलाब यादव ने महिला को राज्य महिला आयोग की सदस्य बनाने के झांसे में पटना के एक फ्लैट में बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया था। महिला ने केस करने की धमकी दी तो गुलाब यादव ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया था।  फिर बाद में उसी महिला ने जब पटना के रूपसपुर थाने में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया तो 2021 में गुलाब यादव ने उसे पुणे बुलाया। महिला का आरोप है कि वहां आईएएस संजीव हंस ने भी नशा खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। यह मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है।

‘मैं शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी नहीं हूं…’, सफेद साड़ी वाली इस महिला ने क्यों कहा ऐसा? ट्रोलिंग से परेशान ये महिला आखिर है कौन? – Martyr Captain Anshuman Singh

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H