कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी ‘कैश क्वीन’ अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर एक बार फिर छापेमारी की है. इस दौरान अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित एक और फ्लैट से ईडी को करीब 29 करोड़ कैश (28.90 करोड़ रुपए) और 5 किलो सोना मिला. ईडी की टीम को ये पैसा गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा. अर्पिता ने यह पैसा फ्लैट के टॉयलेट में छिपाकर रखा था.
ईडी ने बुधवार सुबह दक्षिण कोलकाता के राजडांगा और बेलघरिया में अर्पिता मुखर्जी के कई ठिकानों पर छापे मारे. पूछताछ में मिली इन प्रॉपर्टी की जानकारी मिली थी. ईडी को चाबी नहीं होने की वजह से इन फ्लैट में घुसने के लिए दरवाजा तोड़ना पड़ा. ईडी के अफसरों ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि हमें एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट से अच्छी रकम मिली है. कैश को गिनने के लिए तीन नोट गिनने की मशीनें लानी पड़ीं. इतना ही नहीं फ्लैट से कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : भूपेश सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा…
बता दें कि ईडी ने टीचर भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से पांच दिन पहले छापेमारी में 21 करोड़ कैश और कीमती सामान मिले थे, जिसके बाद अर्पिता को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने इसके साथ मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ के बाद उनको भी गिरफ्तार किया था. ईडी ने इसके अलावा शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य से भी पूछताछ की है.
इसे भी पढ़ें : श्रावण कृष्ण पक्ष अमावस्या को मनाया जाता है हरेली अमावस्या, जानिए क्या है इसका महत्व…
छापेमारी में करीबी के घर से अच्छी खासी रकम मिलने और मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद भी ममता बनर्जी ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बाहर नहीं किया है. ऐसे में विपक्ष की पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने की मांग तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल गणेशन से राजभवन में मुलाकात करने के साथ चटर्जी को कैबिनेट से बाहर करने की मांग की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक