रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देर रात लंबी पूछताछ के बाद महापौर एजाज ढेबर को छोड़ दिया है. ईडी ने सुबह से ढेबर के भाई अनवर को गिरफ्तार करने के बाद मेयर एजाज ठेबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. दिनभर ईडी के अधिकारी दफ्तर महापौर से पूछताछ करते रहे. रात 10 बजे के करीब उन्हें छोड़ा गया.
इस दौरान ईडी दफ्तर के बाहर महापौर के समर्थक नारेबाजी करते हुए मौजूद रहे. ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद ढेबर ने कहा कि हम मानसिक रूप से तैयार हैं. मुझसे पहले ईडी (ED) के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं. बिना किसी कारण और सबूत के घंटों तक पूछताछ के नाम पर परेशान किया जा रहा है. ईडी के पास डराने और धमकाने के लिए सिवा कुछ नहीं है.
उन्होंने ED पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए कार्रवाई जारी है. भूपेश सरकार के खिलाफ सेंट्रल एजेंसियां षड़यंत्र करने में लगी हैं. लेकिम कामयाब नहीं होंगी. छत्तीसगढ़ में जनप्रतिनिधियों को परेशान किया जा रहा है. मुझे जबरन बैठाकर मेरा समय बर्बाद करने का किया जा रहा है. रायपुर निगम क्षेत्र में काम प्रभावित होता है. ईडी के अधिकारी इस बात को नहीं समझ रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक