हेमंत शर्मा, इंदौर। ईडी ( ED ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में इंदौर नगर निगम के बर्खास्त कर्मचारी बेलदार असलम की करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच कर ली है। ईडी ने जो संपत्ति अटैच की है उसमें 1 किलो से ज्यादा सोना, 25 लाख रुपये नगद, खेती की जमीन और 4 प्लॉट शामिल हैं। अटैच की गई संपत्तियों की कीमत 5 करोड़ रुपये है।

असलम बेलदार

साल 2018 में लोकायुक्त ने असलम के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई में 25 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ था। असलम बेलदार को इंदौर नगर निगम में पिता की मौत के बाद साल 2003 में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। उनकी मासिक आय 18 हजार रुपये थी।

लोकायुक्त के छापे में मिली अकूत संपत्ति के बाद मामले में ईडी ने असलम पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया था। मामले में ईडी (ED) की जांच अभी जारी है।