रांची. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड में अवैध खनन के जरिए मनीलांड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 37 बैंक खातों में जमा 11.87 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. ये बैंक खाते झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र स्थित विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, कारोबारी दाहू यादव और उनके सहयोगियों के हैं. ईडी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत की गई है. जिसमें विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई की है.
गौरतलब है कि ईडी (ED) ने अवैध खनन के मामले में बीते 8 जुलाई को साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बड़हरवा में 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान 5.34 करोड़ रुपये नगद और कई दस्तावेज बरामद किए गए थे. ईडी ने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे पांच स्टोन क्रशर को भी सील किया है. इस बाबत कई लोगों से पूछताछ और डिजिटल साक्ष्यों की बरामदगी के आधार पर ईडी ने पाया है कि अवैध खनन के जरिए लगभग 100 करोड़ की राशि की उगाही की गई है.
मनरेगा घोटाले में 36 जगहों पर हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले मई, 2022 में ईडी ने झारखंड में मनरेगा घोटाले के सिलसिले में 36 ठिकानों पर छापामारी की थी. जिसमें 19.76 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी. इस मामले की जांच के दौरान ईडी का पता चला कि जब्त की गई नकदी का बड़ा हिस्सा अवैध खनन से प्राप्त किया गया था. अवैध खनन के जरिए मनीलांड्रिंग में संलिप्त लोगों के वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनेताओं से संबंध के बारे में भी ईडी ने महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है.
इसे भी पढ़ें : SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, होम, ऑटो और पर्सनल लोन पर अब देना होगा ज्यादा ब्याज…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक