नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे और सांसद राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में शामिल होने के लिए सम्मन भेजा है. दोनों को 8 जून को अपना बयान दर्ज कराने के लिए जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.

सूत्रों के मुताबिक दोनों को ईडी के दिल्ली मुख्यालय के सामने पेश होने को कहा गया है. नेशनल हेराल्ड फंड में कथित रूप से हेराफेरी करने के आरोप में गांधी परिवार सहित कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शुरुआत में यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में दर्ज किया गया था और ईडी का मामला सीबीआई के मामले पर आधारित है.

हम डरने वाले नहीं हैं- कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को समन भेजे जाने को विपक्ष को डराने की साजिश करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि आजादी खतरे में है, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाल ने कहा कांग्रेस का नेतृत्व निर्भीक, निडर व अडिग है. हम ऐसे हथकंडों से डरने वाले नहीं, झुकने वाले नहीं, बल्कि सीना ठोंककर और लड़ेंगे. नेशनल हेराल्ड अखबार का मूल मंत्र आज भी उतना ही प्रासंगिक है.

इसे भी पढ़ें : रामजस कॉलेज में छात्रों के बीच हाथापाई, SFI से जुड़े छात्र घायल, ABVP पर लगाया आरोप