सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) ने हाल ही में भारतीय संगीत आइकन अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के साथ के साथ अपने अपकमिंग एल्बम के लिए हाथ मिलाया है. एड शीरन (Ed Sheeran) ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है. इस घोषणा से पश्चिमी और भारतीय दोनों ही फैंस में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.

बता दें कि कई लोगों ने इसे एक ऐतिहासिक सहयोग बताया है. अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की तारीफ करते हुए एड शीरन (Ed Sheeran) ने सिंगर को वास्तव में अच्छा और अद्भुत बताया है और उनके संगीत प्रतिभा की काफी प्रशंसा की है. एल्बम में साथ काम करने को लेकर एड शीरन (Ed Sheeran) ने एक दिलचस्प कहानी का खुलासा किया है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
एड शीरन (Ed Sheeran) ने बताया कि अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अपने शांत स्वभाव के अनुरूप एड को रिकॉर्डिंग के लिए भारत में अपने सुदूर गृहनगर में आमंत्रित किया था. एड शीरन (Ed Sheeran) ने कहा, “वह मूल रूप से भारत में कहीं बीच में रहता है. यह तीन घंटे की उड़ान और साढ़े पाँच घंटे की ड्राइव की तरह है. मैं अपने पिता के साथ भारत में था, और अरिजीत ने कहा, अगर आपको वोकल्स चाहिए, तो आपको मेरे पास आना होगा.”
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
बता दें कि एड शीरन (Ed Sheeran) की वीडियो क्लिप देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की शानदार आवाज़ और एड शीरन (Ed Sheeran) के दिल को छू लेने वाले गीतों का मिश्रण एक अच्छा एल्बम तैयार करने के लिए काफी है. हालाँकि अभी तक कोई आधिकारिक रिलीज की तारीख घोषित नहीं की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक