ईडी ने आप द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के दावे को अफवाह बताया है. ईडी सूत्रों ने बताया कि आज न केजरीवाल से पूछताछ की जाएगी और न ही उनकी गिरफ्तारी होगी. अभी जांच एजेंसी केजरीवाल के जवाब की जांच कर रही है. इसके बाद ईडी दिल्ली शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए चौथा नोटिस भेजेगी.

आप नेताओं के दावे के बाद हलचल तेज

केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने दावा किया कि खबर आ रही है कि ED गुरुवार सुबह केजरीवाल के घर पर छापेमारी कर सकती है और उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. इतना ही नहीं आतिशी ने लोकसभा चुनाव के वक्त ईडी के समन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, केजरीवाल ED के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं. ईडी ने पिछले दो हफ्तों में तीन समन जारी किए. लेकिन ईडी लिखित में सवाल उपलब्ध नहीं करा रही.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सुक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस के जवानों की कुछ टुकड़ी केजरीवाल के आवास के बाहर खड़ी है. अन्य दिनों के मुकाबले आवास के बाहर सुरक्षा अधिक पुख्ता है.

आतिशी मार्लेना की तरह ही दिल्ली सरकार के एक और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी ट्वीट कर यही दावा किया.  भारद्वाज ने लिखा, सुनने में आ रहा है कि कल सीएम केजरीवाल के घर पर ED पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है. आप नेता जैस्मीन शाह ने ट्विटर पर लिखा, सूत्रों ने पुष्टि की है कि ED गुरुवार को केजरीवाल के घर पर रेड डालेगी. उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

पिछले रात को पुख्ता सूत्रों के हवाले हमें पता चला था कि ईडी की रेड होने वाली है, केजरीवाल जी अरेस्ट होने वाले हैं. जब मनीष सिसोदिया अरेस्ट हुए थे तो बीजेपी वालों ने कहना शुरू कर दिया था कि अरेस्ट होने वाले हैं. ई़डी ने खारिज किया था. संजय सिंह अरेस्ट हुए थे तो बीजेपी वालों ने कहा था कि 24 घंटे में गिरफ्तार हो जाएंगे, ईडी ने तब भी इनकार किया था. समन जारी होने से पहले बीजेपी को पता चल जाता है. पिछले 24 घंटे में बीजेपी नेता कह रहे हैं कि केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले हैं. अरेस्ट वॉरंट बीजेपी के दफ्तर से निकलेगा, ईडी इसके बाद कार्रवाई करेगा: जैस्मीन शाह