अजय शर्मा,भोपाल। मध्य प्रदेश के डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आलोक खरे के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच शुरू कर दी. असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर रहते आलोक खरे के ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापेमार कार्रवाई की थी. लोकायुक्त डीजी महेश मकवाना को नोटिस जारी कर ईडी ने खरे के खिलाफ की गई एफआईआर की कॉपी और जांच से संबंधित 8 हजार पन्नों की रिपोर्ट मांगी है. ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की है.

MP में कांग्रेस MLA ने लगाए ठुमके: सांस्कृतिक कार्यक्रम में नचनियों के साथ जमकर नाचे विधायक, VIDEO वायरल

दरअसल 3 साल पहले लोकायुक्त ने सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के 7 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इनमें भोपाल में दो, इंदौर में दो, रायसेन में दो और छतरपुर में एक जगह एक साथ छापेमारी की. खरे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी, जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की. आलोक खरे वर्तमान में भोपाल में तैनात हैं.

CM शिवराज ने रिलायंस ग्रुप से की बैठक: MP को जल्द मिलेगी 5G की सौगात, इसी महीने श्री महाकाल लोक से होगी शुरुआत

लोकायुक्त की शुरुआती जांच में ही करीब 100 करोड़ से अधिक की संपति का खुलासा हुआ था. इंदौर के पॉश इलाके में एक पैंट हाउस और एक बंगले का पता चला था. यहां से तीन किलो सोना मिला था. अब इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुरू कर दी है. जिससे आलोक कुमार खरे की मुश्किलें बढ़ सकती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus