ED Summons To Urvashi Rautela And Mimi Chakraborty: ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और पूर्व तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती को समन भेजा है। टीएमसी की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को आज यानी 15 सितंबर को पूछताछ के आना है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को ED के दिल्ली मुख्यालय में पेश होना होगा। दोनों के बयान PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत रिकॉर्ड किए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि दोनों का 1xBet से कनेक्शन जांच के दौरान स्पष्ट किया जाएगा।

 रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को 1xBet ऐप मामले में ईडी के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है। इस मामले में अभी तक कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन भी शामिल हैं। अब उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को समन भेजा गया है और ईडी के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है।

उर्वशी रौतेला से पहले भी हुई पूछताछ, ये स्टार्स भी जांच के घेरे में

वैसे, ईडी अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स मामले में पहले भी उर्वशी रौतेला से पूछताछ कर चुका है। एक्टर सोनू सूद से भी पूछताछ की गई थी। अब इसी मामले में उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। ईडी की जांच के घेरे में प्रकाश राज, विजय देवराकोंडा, राणा दग्गुबाती जैसे स्टार्स के भी नाम शामिल हैं। इन पर इस बेटिंग ऐप के प्रचार का आरोप है।

राणा डग्गुबाती और प्रकाश राज का नाम भी सामने आया था

मई में, तेलंगाना पुलिस ने कई एक्टर्स को बेटिंग प्लेटफॉर्म प्रमोट करने के शक में बुक किया था। इसमें एक्टर राणा डग्गुबाती और प्रकाश राज भी शामिल थे। राणा डग्गुबाती का 23 जुलाई का समन फिल्म की वजह से स्थगित हुआ था और बाद में वो हैदराबाद में ED के सामने हाजिर हुए थे। मामले को लेकर दग्गुबाती ने कहा था कि उनका गेमिंग एप से करार 2017 में खत्म हो गया था। प्रमोशन केवल कानूनी रूप से अनुमति प्राप्त इलाकों तक सीमित थे। वहीं, प्रकाश राज ने माना था कि उन्होंने 2016 में जंगली रमी का प्रचार किया था। उन्होंने कहा था, ‘कानूनी रूप से सही था, लेकिन मेरी नैतिकता से मेल नहीं खाता था।

क्या है 1xBet बेटिंग ऐप पर आरोप

ईडी यह जांच करने में लगी है कि बेटिंग ऐप भारतीय कानून को ताक पर रखकर कैसे सिलेब्रिटीज और खिलाड़ियों के जरिए इस बेटिंग ऐप को प्रमोट किया गया। आरोप है कि 1xBet भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी को तो बढ़ावा दे ही रहा है, साथ ही इसके जरिए मनी लॉन्ड्रिंग भी की जा रही है।

पीएम मोदी बोले- मैं भगवान शिव का भक्त, सारा जहर निगल लेता हूं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m