रायपुर. महापौर एजाज ढेबर को ईडी दफ्तर में बुलाया गया है. ईडी के समन पर आज महापौर प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर स्थित दफ्तर पहुंचे हैं, जहां उनसे पूछताछ जारी है. वहीं इसकी जानकारी लगते ही ईडी कार्यालय के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लग गया है.

आपको बता दें कि मार्च में एजाज ढेबर के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा था. चर्चा है कि कुछ सबूत ईडी के हाथ लगे हैं. इस बारे में महापौर से पूछताछ की जा रही है. हालांकि पहले भी महापौर कह चुके हैं कि ईडी जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही है. पिछली बार जब ईडी ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के घर पर छापा मारा था तो उन्होने अफसरों पर परेशान करने का आरोप भी लगाया.

महापौर ने बताया था कि ईडी ने कहा हमारे पास सर्च वारंट है. सर्च वारंट मेरे नाम से, लेकिन मेरे भाई के यहां सर्च किया गया. ईडी के पास कुछ सबूत है तो उसे बताए, क्या इसलिए छापे पड़ रहे हैं कि कांग्रेस यहां मजबूत है. ईडी ये शो करे कि हमारे यहां कितना क्या मिला है. जबरदस्ती परेशान करने के लिए हमको समन सौंपा जा रहा है.