ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी जल्द बड़ी कार्रवाई करते हुए खिलाड़ियों और अभिनेताओं की करोड़ों की संपत्ति अटैच करेगी. एजेंसी इनकी संपत्तियां अटैच कर इस मामले चार्जशीट दाखिल करेगी. ईडी ने अपनी जांच में पाया कि एंडोर्समेंट फीस से खरीदी गई संपत्तियां प्रोसीड्स ऑफ क्राइम यानि अपराध की आय से कमाया गया पैसा है. कुछ संपत्तियां विदेश में भी होने की आशंका है. अभी तक इस मामले में क्रिकेटर्स युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन और अभिनेता सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजरा से पूछताछ हो चुकी है.
उर्वशी रौतेला नहीं हुईं पेश
गौरतलब है कि, उर्वशी रौतेला (India Ambassador for 1xBet) को भी बुलाया गया, लेकिन वह विदेश में होने से पेश नहीं हुईं. ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet पर 22 करोड़ भारतीय यूजर्स हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लगाया है. दरअसल, जांच में कई मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों को शामिल किया गया है, जिन पर सट्टेबाजी प्लेटफार्मों को बढ़ावा देने का आरोप है. इसके साथ ही साथ टैक्स चोरी और निवेशकों को धोखा देने का भी संदेह है.
क्या है अवैध बेटिंग ऐप मामला?
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने कोर्ट और मीडिया में ये बताया किया था कि ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet सट्टा खेलने की लत को बढ़ावा देता है और यही कारण है कि ये वित्तीय संकट का कारण बनता है. वहीं, अगर कोई नामी सेलिब्रिटी ऐसे एप्स को प्रमोट करते हैं, तो इसका सीधा असर बच्चों और युवाओं पर पड़ता है.
क्या है 1xBet?
वनएक्सबेट (1xBet) एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाजी ऐप है, जो करीब 18 सालों से इस सट्टेबाजी के बिजनेस पर है. इसे खेलने वाले ग्राहन इस पर दांव लगा सकते हैं. इसकी एक वेबसाइट भी है और जो ऐप है वो 70 भाषाओं में है. वहीं, इन ऐप्स से लोगों को हो रहे नुकसान के बाद केंद्र सरकार ने हाल ही में ऐसी धन वाली ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है.
जांच एजेंसी का फोकस इस पर
दरअसल, मामला अब केवल एंटरटेनमेंट और खेल जगत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके धागे वित्तीय संस्थाओं और अंतरराष्ट्रीय पेमेंट गेटवे तक भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. जांच एजेंसी का फोकस इस पर है कि आखिर इस ऐप के प्रचार में कौन-कौन शामिल थे और उनकी सहभागिता कितनी गहरी थी. प्रचार के बदले में भुगतान किस माध्यम से हुआ. क्या उसमें हवाला या मनी-लॉन्ड्रिंग की भूमिका शामिल थी?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक