दिल्ली। अब सरकार ने कांग्रेस नेताओं की अक्रामकता के चलते उनपर दबाव की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता अहमद पटेल के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है।
प्रवर्तन निदेशालय का एक दल संदेसरा बंधुओं से जुड़े धनशोधन मामले में कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का बयान दर्ज करने के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचा। तीन सदस्यीय दल दिल्ली स्थित पटेल के आवास पहुंचा जो कि दल धनशोधन रोकथाम कानून के तहत उनका बयान दर्ज करेगा।
गौरतलब है कि ईडी ने पटेल को इस मामले में पूछताछ के लिए दो बार बुलाया था लेकिन कोरोना के चलते उनसे पूछताछ नहीं हो सकी। ईडी के मुताबिक संदेसरा भाईयों ने कई भारतीय बैंको को तगड़ा चूना लगाया है। इसके मुख्य प्रमोटरों, नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने भारतीय बैंकों में लगभग 15 हजार करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया। इनके साथ अहमद पटेल के रिश्तों की बात सामने आ रही थी। माना जा रहा है कि इस मामले को तेजी से निपटाने की कड़ी में कांग्रेस नेता पर सरकार दबाव बनाएगी ताकि दिग्गज कांग्रेस नेता के नाम का इस्तेमाल राजनीतिक रस्साकशी में किया जा सके।