Rahul Gandhi Vs ED: कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का अंदेशा सच होता दिख रहा है। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में ईडी (ED) राहुल गांधी को समन भेजने की तैयारी कर रही है। हेराल्ड अखबार के मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) जांच में पूछताछ के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को तलब कर सकती है। इस घटनाक्रम से परिचित सीनियर अफसरों ने इस बात की पुष्टि की है। मामले में एजेंसी पहले ही 751 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है। रायबरेली सांसद से इससे पहले जून 2022 में ईडी ने चार बैठकों में करीब 40 घंटे तक पूछताछ की थी। हालांकि मामले में आरोपी सोनिया गांधी को लेकर स्थित अभी साफ नहीं है।

चार शादियां, पोर्न वीडियो और शराब की लत… कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में रूंह कंपा देने वाला खुलासा, सबूत मिटाने को किए कई जतन- Kolkata doctor rape-murder case

बता दें कि रायबरेली सांसद ने 2 अगस्त को खुद ट्वीट कर ईडी के रेड मारने का अंदेशा जताया था। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि-  2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह (Chakravyuh) भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के ‘अंदरूनी लोगों’ ने मुझे बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। बांह फैलाकर ईडी का इंतजार कर रहा हूं, चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से।

Adani Stocks: अडानी समूह के शेयरों में आया भूचाल, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद 17% तक गिरे शेयर, निवेशकों को अरबों रुपये डूबे- Hindenburg Report Impact

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सीनियर अफसरों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि कांग्रेस नेता से फिर से पूछताछ की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि एजेंसी अनियमितताओं की अपनी जांच पूरी करना चाहती है। मामले में एजेंसी पहले ही 751 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है। कांग्रेस सांसद ने इससे पहले जून 2022 में ईडी ने चार बैठकों में करीब 40 घंटे तक पूछताछ की गई थी. उनसे यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (YY) के दैनिक कामकाज में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ की गई थी। इस कंपनी में वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ हिस्सेदार हैं।

‘साफ हो गया PM मोदी क्यों डरे हुए हैं…’ हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर राहुल गांधी के 3 सवाल जो सोचने पर कर देंगे मजबूर – Rahul Gandhi On Hindenburg Research

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कही ये बातें

इधर मामले में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मैंने हमेशा एजेएल मामले में ईडी की भूमिका को विचित्र, और अकल्पनीय माना है। जहां कभी कोई संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई, जहां अपराध की आय तो दूर, धन का कोई आवागमन नहीं हो सकता और न ही हो सकता है, जहां अंतिम शेयरधारक एक गैर-लाभकारी कंपनी है, यह न तो धन के आवागमन का, न ही संपत्ति के आवागमन का एक अजीब मामला है और इसलिए पीएमएलए कानून अपने आप में अनुपयुक्त है। अगर ईडी राहुल गांधी को परेशान करने या कॉफी पर बुलाना चाहता है, तो यह उनकी इच्छा है।

8 भक्तों की मौतः सावन सोमवारी पर बड़ा हादसा, सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ में गिरे लोगों के ऊपर से दौड़ गई भक्तों की भीड़,  देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें- Jehanabad Siddheshwarnath Temple

जानिए क्या है पूरा मामला

6 जनवरी को एचटी की ओर से प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में कुल 988 करोड़ रुपये की आपराधिक आय की पहचान की है। इसमें 755 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट और अन्य संपत्तियां, 90 करोड़ रुपये के शेयर और 2010-11 से अर्जित 142 करोड़ रुपये का किराया शामिल है। ईडी का दावा है कि वित्तीय वर्ष 2010-11 में वाईआई की ओर से कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद से एजेएल ने दिल्ली, मुंबई, इंदौर, पंचकूला, लखनऊ और पटना में अपनी प्रमुख संपत्तियों से यह किराया कमाया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H