स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया में इन दिनों रिषभ पंत काफी सुर्खियों में हैं, हर मैच में रिषभ पंत सुर्खियों में बने रहते हैं रन बनाए या न बनाए पंत सुर्खियां बटोरते हैं, आलोचक इन दिनों रिषभ पंत की आलोचना भी जमकर कर रहे हैं।बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी रिषभ पंत को मौका दिया गया है।
एडम गिलक्रिस्ट से जब रिषभ पंत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पहले इंडियन क्रिकेट फैंस और मीडिया को खास सलाह दी है कि रिषभ पंत और एम एस धोनी की तुलना सही नहीं है। गिलक्रिस्ट ने इसके साथ ही पंत को लेकर सलाह भी दिया है कि वो धोनी से जितना सीख सकते हैं सीखें लेकिन एम एस धोनी बनने की कोशिश न करें।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि धोनी शानदार हैं उनके जैसा कोई नहीं है मेरा निजी अनुभव है कि मैं जब टीम में आया था तो इयान हिली ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर हुआ करते थे, उनके बाद मैं आया, मैंने हिली से सीखने की कोशिश की लेकिन उनके जैसा बनने की नहीं, मैं पंत से यही कहूंगा कि धोनी से जितना सीख सकते हो सीखो, लेकिन धोनी जैसा बनने की कोशिश नहीं करो, बल्कि पंत बनो।गौरतलब है कि एडम गिलक्रिस्ट इन दिनों भारत आए हुए हैं।