Lucknow News. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत का एडिट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसको लेकर लखनऊ पुलिस ने दो एक्स यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है. इन लोगों ने एडिट वीडियो शेयर किया था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सांसद कंगना रनौत का वीडियो एडिट कर एक्स पर वायरल करने वाले यूजर के खिलाफ हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. वहीं, एक और एक्स यूजर ने भी सीएम का एडिट वीडियो वायरल किया है. गोमतीनगर स्थित गोल्डन क्रश अपार्टमेंट निवासी रवि प्रकाश के मुताबिक एक्स पर एक यूजर ने अपने अकाउंट @FactsBJP से एक एडिट वीडियो पोस्ट की. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण के अंश के साथ ही सांसद व अभिनेत्री कंगना रणौत के वीडियो को एडिट कर उसे आपत्तिजनक बनाकर दिखाया गया है. महिलाओं का भी गलत तरीके से चरित्र चित्रण किया गया है. इस कारण लोगों की धार्मिक भावना आहत हो रही है.

इसे भी पढ़ें – चोर उड़ा ले गए रोडवेज की बस, विभाग में मची खलबली

FIR दर्ज कर की जा रही जांच

वहीं, एक्स पर इजहार आलम नामक युवक ने अपने अकाउंट @Izharalam00786 से मुख्यमंत्री का एक और एडिट वीडियो पोस्ट किया है. इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. लोकसभा 2024 चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीता है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को शिकस्त दी. कुछ दिनों पहले कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था. कंगना ने दिल्ली पहुंचते ही सुरक्षाकर्मी के खिलाफ CISF के उच्च अधिकारियों से कम्प्लेंट भी की थी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक